Saturday, August 2, 2025
14.2 C
London

MP में विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही लोकसभा की तैयारी में जुटी भाजपा, हारी हुई सीटों का दौरा कर रहे शिवराज

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा और संघ अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हारी हुई सीटों पर दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बुधवार को छिंदवाड़ा जिले से इसकी शुरुआत की। प्रदेश में यही एकमात्र लोकसभा क्षेत्र ऐसा है जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस जीती थी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने संगठनात्मक दृष्टि से सभी 29 सीटों पर लोकसभा प्रभारी नियुक्त किए हैं। महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के संघ प्रचारकों को लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई है। वह शहर से लेकर गांव तक दौरा कर रहे हैं और फीडबैक जुटा रहे हैं।

उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हारी हुई सीटों पर दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बुधवार को छिंदवाड़ा जिले से इसकी शुरुआत की। प्रदेश में यही एकमात्र लोकसभा क्षेत्र ऐसा है, जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस जीती थी। यहां की सातों विधानसभा सीटें दो चुनावों से कांग्रेस जीतती आ रही है।

CM ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को श्योपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जबकि शुक्रवार को वह राघौगढ़ पहुंचे और कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनका हौसला बढ़ाया।

बता दें कि गुना संसदीय क्षेत्र में आने वाले इस विधानसभा क्षेत्र से पार्टी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह यहां से लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए हैं।

29 सीटें जीतकर डालेंगे 29 कमल की माला

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को राघौगढ़ में रोड शो भी किया और कमल नाथ व दिग्विजय सिंह पर तंज कसते कहा कि आपको ईवीएम ने नहीं, अहंकार ने हराया है। मैं मिशन 29 के लिए निकला हूं। लोकसभा चुनाव में भाजपा को मध्य प्रदेश में 29 में से 29 सीटों पर जीत दिलाकर नरेन्द्र मोदी के गले में 29 कमल की माला डालनी है। लोकसभा चुनाव में फिर भाजपा को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है और फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चमत्कार हो रहा है। लाडली लक्ष्मी से शुरू सफर में अब लखपति बहना हमारा संकल्प है।

प्रवासी विधायकों के फीड बैक पर काम शुरू

बता दें कि भाजपा विधानसभा चुनाव में मिले फीडबैक पर भी काम कर रही है। उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों के विधायकों को इस चुनाव में विधानसभावार जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने फीडबैक जुटाया और केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट के आधार पर काम शुरू है।

उधर, केंद्र सरकार द्वारा निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा मध्य प्रदेश के उन सभी जिलों से भी गुजरेगी, जहां जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया था। ग्राम पंचायत स्तर पर भी जन-जागरूकता की गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में सूचना-शिक्षा-संचार वैन, आइटी प्लेटफार्म, और मोबाइल एप्लीकेशन भी उपयोग में लाने की योजना है। लोकसभा चुनाव में इस यात्रा का भी असर देखने को मिलेगा।

Hot this week

गांव कैथन पूर्व की दुर्दशा: विकास कार्य ठप, ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों का आरोप

मनोज कुमार का आरोप – “नालियां नहीं, सफाई नहीं,...

इलाहाबाद निवासी युवक राकेश कुमार लापता, पत्नी रेशमा ने लगाई गुहार –

जिला इलाहाबाद थाना सराय इनायक ग्राम प्यारेपुर पोस्ट मुगरसन...

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...

Topics

इलाहाबाद निवासी युवक राकेश कुमार लापता, पत्नी रेशमा ने लगाई गुहार –

जिला इलाहाबाद थाना सराय इनायक ग्राम प्यारेपुर पोस्ट मुगरसन...

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img