Wednesday, July 30, 2025
24.4 C
London

रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी पहुंचे नई ऊंचाई पर

आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ है। आईटी सेक्टर की कंपनियों द्वारा जारी तिमाही रिपोर्ट के बाद आज आईटी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली है। इस तेजी के बाद बाजार अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है।

आज शेयर बाजार नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। बाजार के दोनों सूचकांक में तेजी देखने को मिली है। आज सेंसेक्स 847.27 अंक या 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 72,568.45 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी भी 247.35 ्अंक या 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 21,894.55 अंक पर बंद हुआ है।

यह दोनों सूचकांक अभी तक के लाइफ टाइम हाई पर बंंद हुए हैं। बीएसई सूचना प्रौद्योगिकी इंडेक्स 4.99 फीसदी उछला। यह रिजनल इंडेक्स में सबसे ज्यादा है। वहीं, टेक इंडेक्स में भी 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में से इंफोसिस के शेयर टॉप गेनर रहे। दरअसल, गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। दिसंबर तिमाही में कंपनी की इनकम बाजार की उम्मीदों के अनुरूप आने के बाद इसके स्टॉक लगभग 8 प्रतिशत की तेजी आई।

आज इंफोसिस के शेयर 120 अंक या 8.08 फीसदी की बढ़त के साथ 1,615.00 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

इसके अलावा देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने भी कल अपने तिमाही नतीजे जारी किये थे। दिसंबर तिमाही में कंपनी की नेट इनकम में 8.2 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। आज कंपनी के शेयर 3 फीसदी तक चढ़ गए।

टीसीएस के शेयर 146.35 अंक या 3.92 फीसदी की तेजी के साथ 3,881.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

इनके अलावा टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने बीते दिन कहा था कि

इन्फोसिस के इनलाइन नतीजों और टीसीएस के उम्मीद से बेहतर नतीजों के साथ, आईटी शेयरों में आज कुछ कार्रवाई देखने को मिलेगी। भले ही प्रबंधन की टिप्पणी से कोई सकारात्मक संदेश नहीं आया है, लेकिन किसी भी बुरी खबर के अभाव में बाजार सकारात्मक प्रतिक्रिया दे सकता है।

एक्सचेंज डेटा के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 865 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

शेयर बाजार कैसे करें निवेश

शेयर बाजार में जहां एक ओर ज्यादा रिटर्न मिलता है तो वहीं यह रिस्कफुल भी होता है। ऐसे में स्टॉक मार्केट में सोच-समझकर ही निवेश करना चाहिए।

  • अगर आप भी इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि शेयर बाजार क्या है? इसके अलावा यह कैसे काम करता है। इन सब जानकारियों के बाद ही इसमें निवेश करना चाहिए।
  • आप चाहें तो किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर भी बाजार में निवेश कर सकते हैं।
  • आपको हमेशा छोटी रेाशि से ही निवेश करना शुरू करना चाहिए। अगर आप बड़ी रकम लगाते हैं और आपको नुकसान पहुंचता है तो यह आपकी वित्तीय स्थिति के लिए सही नहीं है। इसलिए आप उतनी राशि का निवेश करें जितने के लिए आप रिस्क ले सकते हैं।
  • अगर आप छोटी राशि से निवेश करते हैं तो आपको हर महीने निवेश की राशि को बढ़ाना चाहिए। यह आपको लंबे समय के बाद ज्यादा रिटर्न देने में मदद करेगा।
  • कई बार निवेशक बाजार में आई गिरावट से घबरा जाते हैं। आपको घबराना नहीं चाहिए, बल्कि आप बाजार में तेजी का इंतजार कर सकते हैं

Hot this week

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

Topics

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

पत्नी के अपहरण व जेवर चोरी का आरोप – नवाबगंज थाने में FIR दर्ज करने की मांग

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बसौवा गांव निवासी शंकर पुत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img