Monday, October 27, 2025
11.2 C
London

पांच महीने पहले प्रेमी-प्रेमिका की हुई शादी, युवती को जबरन ले गए परिजन, प्रेमी देवेन्द्र ने प्रेमिका वापस दिलाने की लगाई गुहार….

गुड़गांव: हरियाणा के गुड़गांव का मामला एक प्रेमी जोड़े की शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रेमी-प्रेमिका ने जिस रात शादी की, उसके 5 महीने बाद ही प्रेमिका के परिजन लड़की बालिग़ उत्तर प्रदेश हमीरपुर की रहने वाली है, जिसे जबरन प्रेमी के घर से ले गए। अब प्रेमी ने पंचायत में आवेदन देकर प्रेमिका को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेमी-प्रेमिका दोनों जिनका नाम लड़का देवेंद्र और लड़की का नाम शशि हैं। देवेंद्र ने बताया की शशि 3 महीने की प्रग्नेंट थी परन्तु लड़की के घर वालों ने उसकी प्रगनेंसी को गिरवा दिया। देवेंद्र बताया की वह शशि के बहुत प्यार करता है और उसी से ही शादी करेगा परन्तु लड़की के परिजन ये होने नहीं दे रहे और शशि की किसी और लड़के से उसका विवाह करवा रहे है देवेंद्र ने मीडिया के माध्यम से भी मदद की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला:

गुड़गांव में किराया के मकान में रहने वाले राम सहाये के बेटे देवेंद्र का प्रेम-प्रसंग उत्तरप्रदेश हमीरपुर के रहने वाले राम बाबू की बेटी के साथ छह महीने से चल रहा था। 5 महीने पहले देवेंद्र अपनी प्रेमिका को लेकर गाँव चला गया। लड़की के घरवालों ने पंचायत व थाने में इसकी सूचना दी। जिसके बाद पंचायत हुई पंचायत सदस्यों के कहने पर लड़की की माँ ने देवेंद्र को फोन कर लड़की को उत्तरप्रदेश हमीरपुर लाने को कहा। देवेंद्र खुद लड़की को लेकर उत्तरप्रदेश हमीरपुर थाना क्षेत्र पहुँच गया। इसके बाद, पंचायत में लड़की के परिजनों को बुलाया गया। जहाँ दोनों पक्षों के बीच काफी बहस हुईं। हालांकि, लड़की ने अपने परिजनों के साथ वापस जाने से मना कर दिया। वह अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद करने लगी। जब लड़की नहीं मानी तो परिजन लड़की शशि को जबरन वापस घर चले गए। बल्कि शशि अभी भी देवेंद्र से ही शादी करना चाहती है परन्तु लड़की की माँ उससे बात नहीं करने देती और उसको मोबइल नंबर भी चेंज कर दिया। देवेंद्र ने लगाई मदद की गुहार।

देवेंद्र ने खाटू श्याम मंदिर में कराई थी शादी

इधर एक रात स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रेमी-प्रेमिका ने शादी राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में कराई थी। इसीलिए लड़की लड़के के साथ उसके घर चली गई। लड़की के परिजन दोनों की शादी से नाराज थे। जिस वजह से शादी के कुछ दिन बाद लड़के के घर पहुँचे और लड़की जबरन अपने साथ ले गए। जिसके बाद भी लड़के ने अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया है। हालांकि पंचायत हुई जिसमें लड़की के घर वालों ने पहले तो शादी करने को हामी भरी परन्तु अब देवेंद्र से शशि की बात तक नहीं करने दे रहे।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

नहर में मिला बबीना निवासी इलेक्ट्रिशियन का शव, पहचान होते ही मचा कोहराम

चकरपुर नहर पुल के नीचे मिला शव, पैर फिसलने...

बबीना का कारगिल पार्क फिर से खिला, छावनी परिषद ने लौटाई रौनक

बबीना (झांसी)। बबीना का एकमात्र कारगिल पार्क, जो छावनी...

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

Topics

बबीना का कारगिल पार्क फिर से खिला, छावनी परिषद ने लौटाई रौनक

बबीना (झांसी)। बबीना का एकमात्र कारगिल पार्क, जो छावनी...

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img