Thursday, July 31, 2025
20.1 C
London

ILT20: शाहीन अफरीदी ने आखिरी गेंद पर पलट दी बाजी, रोमांच की हदें पार करने वाले मैच में जीती डेजर्ट वाइपर्स की टीम

आईएलटी20 में मंगलवार को डेजर्ट वाइपर्स और एमआई अमीरात के बीच रोमांच की हदें पार करने वाला मुकाबला खेला गया। शाहीन अफरीदी ने आखिरी गेंद पर तीन रन दौड़कर डेजर्ट वाइपर्स को जीत दिलाई। वाइपर्स की यह टूर्नामेंट में छह मुकाबलों में दूसरी जीत है। याद दिला दें कि एमआई अमीरात ने डेजर्ट वाइपर्स के सामने जीतने के लिए 150 रन का लक्ष्‍य रखा था।

शाहीन अफरीदी ने अंतिम गेंद पर तीन रन बनाकर डेजर्ट वाइपर्स को एमआई अमीरात पर दो विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। एमआई अमीरात ने वाइपर्स के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम ने आठ विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। वाइपर्स की यह टूर्नामेंट में छह मुकाबलों में दूसरी जीत है।

इससे पहले, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, ल्यूक वुड और मथीशा पथिराना की पेस तिकड़ी के आगे एमआई अमीरात के बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए। कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को नहीं छू पाया और पूरी टीम केवल 149 रन ही बना सकी। आमिर ने तीन जबकि वुड और पथिराना ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाइपर्स की स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं थी और उसका रोहिद खान व फजलहक फारूकी ने उसके शीर्षक्रम को ध्वस्त कर दिया। टीम केवल 28 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

उसके लिए शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वहीं वानिंदु हसरंगा (26) और आजम खान (20) ने उपयोगी पारियां खेली और पांचवें विकेट के लिए 34 रन की अहम साझेदारी की।

Hot this week

सीतापुर में आवास योजना पर संग्राम: शिकायत करने पर युवक से मारपीट, जांच में उलझा मामला

सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुआ बाजार...

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...

बीमारी ने छीनी जिंदगी की रफ्तार, अब मदद की दरकार: बलराम दुबे ने लगाई आर्थिक सहायता की गुहार

जौनपुर (उत्तर प्रदेश) मिसरौली गांव निवासी बलराम दुबे आज...

Topics

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...

गायब पति की तलाश में भटक रही पत्नी, पुलिस में दर्ज हुई गुमशुदगी

सोनभद्र जिले के शाहराज थाना क्षेत्र के विनौली निवासी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img