Saturday, August 2, 2025
18.9 C
London

कश्मीरी मूल की महिला Biden की पार्टी से लड़ेंगी चुनाव, जीती तो रच देंगी इतिहास

क्रिस्टल कौल (Krystle Kaul) के पिता कश्मीरी पंडित हैं। क्रिस्टल का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। उनके पिता 26 साल की उम्र में अमेरिका में जाकर बस गए। वह जब सात साल की थीं तो अमेरिका चलीं गईं। क्रिस्टल कौल ने वॉशिंगटन डीसी से उच्च शिक्षा हासिल की। उन्होंने अमेरिकन यूनिवर्सिटी से बीए ब्राउन यूनिवर्सिटी और जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से एमए की पढ़ाई की।

इस साल 5 नवंबर को अमेरिकी चुनाव होने वाले हैं। अमेरिकी चुनाव पर भारत की भी पैनी नजर रहती है, क्योंकि अमेरिकी में बड़ी मात्रा भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं। वहीं, भारतीय मूल के कई व्यक्ति वहां की राजनीति में काफी सक्रिय हैं। इसी बीच डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) से जुड़ी भारतीय मूल की महिला क्रिस्टल कौल संसद का चुनाव लड़ने जा रहीं हैं।

पिछले साल दिसंबर महीने में उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया था। चुनाव आयोग ने भी उन्हें इलेक्शन लड़ने के लिए हरी झंडी दिखाई दी है।

कौन हैं क्रिस्टल कौल?

क्रिस्टल के पिता कश्मीरी पंडित हैं। क्रिस्टल का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। उनके पिता 26 साल की उम्र में अमेरिका में जाकर बस गए। उनकी मां दिल्ली की रहने वालीं हैं। वह जब सात साल की थीं तो अमेरिका चलीं गईं। क्रिस्टल कौल ने वॉशिंगटन डीसी से उच्च शिक्षा हासिल की।

उन्होंने अमेरिकन यूनिवर्सिटी से बीए, ब्राउन यूनिवर्सिटी और जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से एमए की पढ़ाई की। इसके बाद ब्राउन यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में पीएचडी की। वो करीब आठ भाषाओं की जानकार हैं।

कहां से लड़ेंगी चुनाव?

जानकारी के अनुसार, क्रिस्टल कौल वर्जिनिया से चुनाव लड़ेंगी। वर्जीनिया में 18 जून को चुनाव होना है।  पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि वो डेमोक्रेटिक पार्टी से चुनाव लड़ने वाली हैं। वर्जीनिया में 16 प्रतिशत एशियाई मूल के लोग रहते हैं। वहीं, 10 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकी रहते हैं।

गौरतलब है कि अगर वो चुनाव जीत गईं तो अमेरिका के निचले सदन में बतौर सांसद कदम रखने वाली वो पहली कश्मीर महिला होंगी। क्रिस्टल ने कहा है कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद वो शिक्षा, स्वास्थ्य और पब्लिक सेफ्टी जैसे मुद्दों पर काम करेंगी।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img