Thursday, July 31, 2025
23.3 C
London

लिंग्याज विद्यापीठ में घरेलू हिंसा के प्रति जागरूकता शिविर का आयोजन

फरीदाबाद: लिंग्याज विद्यापीठ डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला तिलोरी में एक विशेष निःशुल्क विधिक सहायता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य घरेलू हिंसा के प्रति आम जनता को जागरूक करना था। शिविर का आयोजन यूनिवर्सिटी चांसलर डॉ पिचेश्वर गड्ढे और प्रो चांसलर प्रोफेसर डॉ एम के सोनी के दिशा-निर्देशन में किया गया।

इस कार्यक्रम में, विभाग के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से घरेलू हिंसा के विरुद्ध जागरूकता फैलाई और घरेलू हिंसा अधिनियम के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि घरेलू हिंसा के शिकार महिलाएं किस प्रकार न्यायालय से उपचार प्राप्त कर सकती हैं और इस संदर्भ में घरेलू हिंसा आधिकारी के हेल्पलाइन नंबर 1091 और 1291 की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

इस अवसर पर ग्राम वासियों की कानूनी समस्याओं का समाधान भी किया गया और उपस्थित लोगों को घरेलू हिंसा को रोकने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की सफलता पर, रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान और डीन प्रोफेसर डॉ सीमा बुशरा ने विभाग के सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम में रुचि कौशिक, शिल्पा शर्मा, डॉ सुरेश नागर, शिवेंद्र कुमार, विवेक गुप्ता, डॉ अंजली दीक्षित, मोहिनी तनेजा, दुर्गेन्द्र सिंह राजपूत और स्वेक्षा भदौरिया सहित अन्य विशेष अतिथि उपस्थित रहे।

इस तरह के शिविर न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि समाज में व्याप्त घरेलू हिंसा के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी प्रेषित करते हैं। लिंग्याज विद्यापीठ की इस पहल का सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।

-ब्यूरो, देव शर्मा

Hot this week

सीतापुर में आवास योजना पर संग्राम: शिकायत करने पर युवक से मारपीट, जांच में उलझा मामला

सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुआ बाजार...

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...

Topics

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img