Friday, August 1, 2025
14.9 C
London

करनाल : तंत्र मंत्र से इलाज के नाम पर तांत्रिक ने किया युवती का यौन शोषण

हरियाणा: जिला करनाल के मोतिया गाँव के थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक के द्वारा 33 वर्षीय महिला से यौन शोषण करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। पानीपत में एक कोठी में काम करने वाली महिला इस मामले में एक ढोंगी साधु ने अनिता से उसके ही घर आकर भूत प्रेत भगाने का ढोंग रचकर दुष्कर्म करता था। तात्रिक पिछले कई महीनों से शादी का झांसा देकर अनिता का यौन शोषण कर रहा था। करनाल थाना क्षेत्र के गाँव मोतिया डाढ़ रोड काछोवा में ढोंगी तांत्रिक राज कुमार यादव भगत का घर है। घर को ही उसने तंत्र आश्रम बना रखा है। वहीं पर वह सपरिवार रहता है। जहाँ लड़कियों को बहला फुसलाकर यौन शोषण जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देता था। हालांकि मामले को लेकर पीड़िता के द्वारा करनाल थाना में कोई आवेदन नहीं दिया और ढोंगी तांत्रिक पर मीडिया के माध्यम से कार्यवाही करने की मांग की है।

करीब एक सप्ताह से पीड़िता के साथ तांत्रिक राजकुमार यादव शादी करने के नाम पर शोषण करता रहा जब तांत्रिक राजकुमार से शादी की बात की कोई जवाब नहीं आया। झूठी शादी के नाम पर अनिता के लिए कुरुक्षेत्र में किराया का एक मकान लेकर वहाँ कभी-कभी आता था और शारीरिक शोषण करता और कभी 50 कभी 500 रु देकर चला जाता था। अनिता ने फिर भी कलेजे पर पत्थर रख अपनी दिल को समझने की भरसक प्रयास की, लेकिन आरोपी शादी के लिया मानने को तैयार नहीं हुआ परन्तु अनिता तांत्रिक से शादी करने की जिद पर अड़ी रही। राजकुमार यादव के घर में जब शादी की बात करने जाती थी तो उसके घरवाले बहुत मरते थे।

इस मामले कि जानकारी अभी किसी को नहीं दी गयी। सभी ने मिलकर अनिता को समझाने का अथक प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी तो ग्रामीणों के पहल पर अनिता को तांत्रिक से शादी की बात करने को बोला गया। अनिता ने जब उससे बात की तो तांत्रिक ने कहा कि तुम मर जाओ. तुम्हारी समाधि हम बना देंगें पर शादी तुमसे किसी भी कीमत पर नहीं करेंगे। तांत्रिक का जवाब सुन लड़की का मन भी बदल गया। तांत्रिक राजकुमार यादव के परिजनों ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्र से कई रोगी आते थे और राजकुमार भगत (50 वर्ष) के द्वारा तंत्र से इलाज किया जाता था। आरोप निराधार है। पीड़ित अनिता ने अपने परिजनों के साथ अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया है।

परिजनों से परेशान महिला ने लिया तांत्रिक का सहारा

करनाल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिया गाँव अनिता उम्र 33 करीब के साथ एक तांत्रिक ने शादी का प्रलोभन देकर विगत कई महीने से योन शोषण कर रहा था। पीड़िता ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व मेरे पति से अनबन हो गयी । एक वर्ष पूर्व उसके 10 वर्षीय पुत्र की मौत बीमारी के कारण हो गयी। साथी ही उनके एक पुत्री है। यह सब घटना से आहत होकर महिला काफी परेशान हो उठी। आसपास के लोगों के दबी जुबान में चर्चा होने लगी कि इस घर में भूत-प्रेत टोना टोटका का खेल शुरू हो गया है।

तांत्रिक ने कहा-कराना होगा पूजा-पाठ

अनिता ने बेटे के देहांत होने के कुछ दिनों बाद घर में अन्यत्र जगह से ढेला फेंकने का काम जारी हो गया। ढेला रात के समय अधिकतर फेंका जाने लगा। जब घर औरत ओर उसकी बेटी खाना पकाने बैठती थी ढेला फेंकना शुरू हो जाता था। घर के लोग काफी डर-सहमे थे। उक्त घटना से अनिता इस अंधविश्वास पर भरोसा हो गया। कुछ लोगों के सलाह पर अनिता ने तांत्रिक को ढूँढ़ना शुरू कर दिया। ओझा गुनी ढूँढ़ने के क्रम में रही तिरासी निवासी तांत्रिक राजकुमार भगत के पास पहुँची। ढोंगी तांत्रिक ने महिला से पूजा पाठ करवाने को कहा। पूजा पाठ घर में शुरू कर दिया गया। घर आते जाते ढोंगी तांत्रिक की गन्दी नजर अनिता पर पड़ी। पूजा-पाठ कर भूत प्रेत भगाने के नाम पर ढोंगी तांत्रिक ने उसके साथ मिलता जुलता रहा। इसी बात का मौके का फायदा उठा कर अनिता 33 वर्षीय को बहला फुसलाकर शारीरिक सम्बंध बनाता रहा। अनिता से दुष्कर्म करता रहा

अपने ही घर को बना लिया आश्रम, को लगाया जाता था धाम

जानकारी के अनुसार ढोंगी तांत्रिक प्रत्येक सप्ताह को अपने घर के आश्रम पर भूत प्रेत भागने के लिए धाम लगाया करता था। हर रोग का इलाज तंत्र के माध्यम से ढोंगी तांत्रिक कर देने का आश्वासन देता था। खासकर महिलाओं और नाबालिक बच्ची को तांत्रिक टारगेट करता था। घर पर जाकर पूजा पाठ के नाम पर नाबालिक से दुष्कर्म करने की योजना बनाता रहता था। ढोंगी तांत्रिक राजकुमार भगत नाबालिक लड़कियों को बहला फुसला कर भूत प्रेत को भगाने के नाम पर आश्रम बुलाता था। बात बन जाने के बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाता था। कुछ समय बीत जाने के बाद ढोंगी तांत्रिक पीड़िता को डरा धमका कर छोड़ देता था। ढोंगी बाबा के करतूत से परिवार के सभी सदस्य अनजान थे।

पीड़िता ने मीडिया में दिया आवेदन:

अनिता के यौन शोषण का आरोप है। इस बाबत पीड़िता द्वारा आवेदन दिया गया है। जांच कर पॉस्को समेत सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए । महिला ने कहा अभी तो मैने मीडिया की मदत मांगी है अगर राजकुमार यादव नहीं माना तो महिला सेल में इसका रिपोर्ट दर्ज करवाऊंगी क्योंकि उसने झूठी शादी करके मेरी जिंदगी बर्बाद करदी है। पीड़िता ने बताया की आरोपी का मोबाइल नंबर 7015274814 यह है

Hot this week

सीतापुर में आवास योजना पर संग्राम: शिकायत करने पर युवक से मारपीट, जांच में उलझा मामला

सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुआ बाजार...

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...

Topics

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img