Thursday, July 31, 2025
20.1 C
London

पति को न्याय दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही हैं तीन बच्चों की माँ!

बिहार : बक्सर जिले के कोरनसराय थाना के खालवाईनार निखुरा पोस्ट डुमराव का मामला सामने आया इसमें टेम्पो पलट जाने से पति देवनाथ सिंह मृत्यु हो गई थी। 27-4-2023 समय लगभग 7:30 बजे पति देव नाथ सिंह टेम्पो से दैनिक मजदूरी करके घर आ रहा था टेम्पो के अचानक पलटने से हुए हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के अनुसार कोरनसराय थाने के पास में तेरा पुल डूंगारम से 100 मीटर पलटा के देवनाथ सिंह को बेकाबू टेम्पो ने कुचल दिया. गंभीर घायलावस्था में उनको को मेडिकल अस्पताल लाया गया, जहां देवनाथ ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद कोरनसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।

क्या लिखा है पुलिस थाना में दी गई शिकायत पत्र में :

सेवा में श्रीमान थाना अध्यक्ष महोदय डुमरांव महाशय सभी निवेदन यह उन्होंने कहा कि मैं पनवती देवी पति देवनाथ सिंह पता खालवाइनार निखुरा पोस्ट डुमरांव थाना कोरानसराय जिल बक्सर का स्थाई निवास हूं मेरा पति जेपी चाट दुकान डुमरांव में दैनिक मजदूरी का काम करते थे दिनाक-27/04/2023 समय लगभाग 7:30 बजे मेरे पाटी दुकान से घर टेम्पो से आने के मैं तेरा पुल डूंगारम से 100 मीटर दक्षिण टेम्पो अचानक पलट जाने के कारण मेरे पति की मृत्यु हो गई टेम्पो संख्या BR24P8828 ना माजरा बिंद पिता मुसाफिर बिन पता मोतीबाद थाना कुरान सराय जिला बक्सर का टेम्पो प्रति सवार जब रास्ते वाले ने गांव पर खबर सुनने दिया तब हम लोग वहां पहुंचकर देखा की वाहन मृत्यु पड़े हुए वाहन प्रशासन भी मौजुद था तब कानूनी प्रक्रिया पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किये टेम्पो की गति काफी तेज थी और वह टेम्पो लापरवाही से चला रहा था और टेम्पो लौट गया टेम्पो बोरा बिंद आ रहा था अतः श्रीमान से निवेदन है की उचित कार्यवाह करने की कृपा करें

मृतक का भाई कर रहा पीड़ित परिवार भरण पोषण

हम जगनारायण सिंह दवा वह राशन पानी कर रहे हैं सरकार की कोई मुआवजा नहीं मिला छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं एक लड़की है तो उनका तो शादी हो चुका है लड़के लोग का क्या होगा सब राम भरोसे है।

वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्स्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं. इधर, पुलिस ने अभी तक आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार नहीं किया व टेम्पो को जब्त करना तो दूर है और पूरे मामले की जांच में गंभीर ता से नहीं हूई है.

वहीं प्रदेश की यह घटना एक तेज रफ्तार ट्रक ने काम कर रहे दो अन्य को टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं ट्रक चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को पकड़ने के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी कराई. हालांकि अब तक ट्रक का कोई सुराग नहीं मिला है.

 

पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार

 

 

 

पिछले 1 साल से थाने के चक्कर काट रही है पीड़िता पति को कुछ लेने वाले या पति को नुकसान पहुंचा ने वाले आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई मेरे तीन बच्चे हैं हमारी आर्थिक हालत बहुत कमजोर है खाने के मोहताज हो गए हैं हमें सरकार से आर्थिक मदद और इंसाफ दिलवाई जाए।

 

 

 

 

                                                         ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

सीतापुर में आवास योजना पर संग्राम: शिकायत करने पर युवक से मारपीट, जांच में उलझा मामला

सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुआ बाजार...

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...

Topics

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img