Friday, August 1, 2025
14.9 C
London

थोड़ी जमीन बेचने के नाम पर पूरी जमीन हड़प ली, मनु ने लगाई न्याय की गुहार!

उत्तरप्रदेश (कानपुर ) अब नीलू पाण्डेय ने जमीन और पैसे देने से इंकार कर दिया बल्कि गाली और मुकदमे में फंसाने की धमकी अलग दे रही है। थाना कानपुर पुलिस ने मनु की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
2020 में किया इकरारनामा
मनुजा के सास सूसूर जेठ ने अपनी तहरीर में बताया की नीलू पाण्डेय , टुकड़ा नंबर पर है की रहने वाली नीलू पत्नी राकेश कुमार ने 4 लाख रुपए हां कैंसिल चेक लेकर जमीन को नीलू पांडे ने सलीम को बेच दिया था । सितंबर 2020 में मनुजा ने लिखित इकरारनामा किया कि यदि एक वर्ष में पैसे नहीं लौटाती है तो कई वर्ग फीट का आधा हिस्सा उन्हें बैनामा कर देगी। इसके बाद धनपत मिलन ने अपने खेत को सलीम नाम के शख्स को बेच दी में मिले पैसों में से दो बार में उसे 4 लाख रुपए का कैंसिल चैक दिए।

पैसे देने से किया इनकार और जमीन

एक वर्ष बीत जाने के बाद जब उन्होंने नीलू पाण्डेय से पैसे अथवा जमीन देने की बात कही तो नीलू ने पैसे देने से इनकार कर दिया और जमीन के एवज में 4 लाख की और मांग की। इसके बाद बैनामा करने की बात कहीं। आरोपी नीलू ने उसे 4 लाख रुपए का कैंसिल चैक दिए। दो तीन दिन के बाद नीलू ने जमीन का बैनामा करने के लिए कहा तो नीलू उनको गालियां देते हुए एससीएसटी एक्ट में फंसाने की बात कहने लगी। इसके बाद मनुजा अपनी तहरीर लेकर कानपुर थाना पहुंचे। पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं और ना मुकदमादर्ज किया है।

सास बिट्टी, जेठ धनपत

मनुजा ने लगाई योगी सरकार से मदद की गुहार

मनुजा ने कहा कि वह जिला कानपुर के करौली गांव में रहते हैं और उनके पति राकेश जेठ सास ससुर के नाम जमीन थी हमारे घर में कोई भी पढ़ा लिखा नहीं है इस वजह से नीलू पांडे नाम के व्यक्ति ने थोड़ी जमीन बेचने के लिए कहा परंतु नीलू पांडे ने हमारी सारी जमीन बेच दी जमीन बेचकर जो पैसा आया उसे वह तीन ट्रैक्टर निकवा लिए है और जिस जमीन भेजी उसे शख्स का नाम है सलीम अहमद उसने रजिस्ट्री भी अपने नाम करवा ली है और जमीन भी जमीन बेचने वक्त उन्होंने चार लाख रुपए का कैंसिल चेक दिया था मेरी सास का नाम बिट्टी देवी और ससुर स्वर्गीय प्रभु है नीलू पांडे नाम के व्यक्ति ने हमारी सारी जमीन बिकवा दी तथा हमारे पास खेती करने के लिए बिल्कुल भी जमीन नहीं है। मनुजा पति राकेश ने बताया कि हमारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है तथा उसकी धोखे से रजिस्ट्री करवा कर अपने नाम करवा ली गई है थोड़ा योगी सरकार से लगाई मदद की गुहार के सरकार हमें हमारी जमीन को वापस दिलवाएं जिसे हम अपने दोबारा अपना गुजर बसर कर सके हमारी आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर है इस वजह से अगर हमें कुछ होता है तो हमारे परिवार के जिम्मेदार नीलू पांडे नाम का व्यक्ति होगा जिसने हमारे सारी जमीन को बिकवा दिया।

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

सीतापुर में आवास योजना पर संग्राम: शिकायत करने पर युवक से मारपीट, जांच में उलझा मामला

सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुआ बाजार...

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...

Topics

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img