Tuesday, July 1, 2025
27.7 C
London

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़की को कर रहा ब्लैकमेल, केस दर्ज

बैंगलोर: एच एस आर लेआउट में रह रही दार्जिलिंग की सारिका तमंग बैंगलोर नौकरी करने आई थी वही उसकी मुलाकत एक पंकज नामक युवक से हुई तब वह दोंनो 6 साल तक रिलेशनशिप में रहा परन्तु पिछले एक महीने से पंकज बहुत परेशान कर रहा है और ब्लैक मेल कर रहा है और अपनी महिला मित्र के साथ मारपीट और गाली गलौज का मामला सामने आया है. युवक अपने महिला मित्र को अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. पीड़िता की शिकायत पर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बैंगलोर के थाना के प्रभारी ने बताया कि लड़की ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पंकज नामक युवक के साथ वह 6 साल पहले लिव इन रिलेशनशिप में रही थी. उस दौरान उसने उसकी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना लिए. पीड़िता का आरोप है कि उसकी अश्लील फोटो और वीडियो को उसके रिश्तेदारों को शेयर करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है था एक दिन उसने रिस्तेदारों को भेज दी।
पीड़िता ने बताया कि पंकज छेतरी उसे अश्लील संदेश और वीडियो भेज रहा है. आरोपी के परिवार आपराधिक पृष्ठभूमि के है, वह अपने पिता के नाम पर भी उसे धमकी देता है कि वह अपने दोस्तों से कहकर उसका नुकसान करवा देगा.

क्या है पूरा मामला

आसाम का पंकज छेतरी नामक युवक के अन्य लड़की साथ भी वह चार साल पहले लिव इन रिलेशनशिप में रही थी. धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है.
पीड़िता ने बताया कि पंकज उसे अश्लील संदेश और वीडियो भेज रहा है. आरोपी के परिवार आपराधिक पृष्ठभूमि के है, वह आसाम का रहने वाला है अपने दोस्तों के नाम पर भी उसे धमकी देता है कि वह अपने दोस्तों से कहकर उसका नुकसान करवा देगा. माँ करुणा ने बताया कि पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक प्रतिदिन उस परेशान कर रहा है. मना करने पर वीडियो वायरल करने के साथ ही अश्लील बातें करता है. आरोपी ने बताया कि पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक प्रतिदिन उस परेशान कर रहा है. मना करने पर वीडियो वायरल करने के साथ ही अश्लील बातें करता है. आरोपी युवक से बहुत ज्याद परेशान होने के बाद मुकदमा दर्ज करा रही हू. पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी कोई गिरफ्तारी कर दो दिन तक रिमांड पर रखा है. पुलिस उसके फोन से सारी अश्लील समाग्री डिलट करवाई परन्तु युवक कल रात को पीड़ित की लोकेशन निकालकर सारी रात परेशान करता रहा आज जब पीड़िता पुलिस स्टेशन पहुंची तो सम्बंधित पुलिस ऑफिसर छुट्टी पर था अब युवक फरार है की तलाश पुलिस कर रही है।
लड़की की माँ करुणा के बताया इंस्टाग्राम पर भी गन्दी गन्दी फोटोज डालकर ब्लैक मेल कर रहा है पंकज और कहा की अगर मेरी बेटी सारिका तमंग को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार पंकज होगा। अतः पीड़िता की माँ ने लगाई सरकार से मदद की गुहार।

पुलिस क्या कहा इस मामले में

सारिका की मां करुणा तमांग ने बताया कि वह दार्जिलिंग की मूल निवासी है उसकी बेटी काम के सिलसिले में बेंगलुरु गई हुई थी कोई उसे पंकज छेतरी नाम का लड़का मिला और उसके साथ रिलेशनशिप में रहने लगा कुछ साल बात पंकज तमंग सारिका 24 तमांग को परेशान करने लगा सारिका में परेशान होकर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस ने पंकज को 2 दिन तक रिमांड पर रखा और हमारे सामने उसके फोन में बड़ी साड़ी असली सामग्री और फोटो डिलीट करवा दे परंतु पंकज कल शाम कल रात से दोबारा परेशान करने लगा अब दोबारा जब सारिका पुलिस स्टेशन गई तो इसने पहले पंकज को समझया था वह पुलिस ऑफिसर छुट्टी पे था आगामी कार्यवाही के लिए लड़की की मां ने मीडिया का सहारा लेते हुए अपनी सारी बात सुने आपने बताया कि मेरी बेटी को ब्लैकमेल किया जा रहा है उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर गंदी-गंदी फोटो अपलोड की जा रही है उसे भेजी जा रही लड़की की मां ने लगाई वीडियो के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

बकरा ले जाने से मना किया तो महिला से की मारपीट, जान से मारने की धमकी भी दी

सरैयाहाट (दुमका), 27 जून 2025: सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कर्णपुरा...

पत्नी ने बच्चों समेत घर छोड़ा, प्रेम प्रसंग में लापता होने की आशंका, पति और परिवार कर रहे हैं तलाश

बेगूसराय। संखू। वार्ड संख्या-02 निवासी संजीव कुमार तांती के पुत्र...

गांव में खूनी हमला: बुजुर्ग महिला सहित परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल, गोरखपुर मेडिकल में भर्ती

गोपालगंज/विजयीपुर, 30 जून 2025 जिला गोपालगंज के विजयीपुर थाना अंतर्गत...

Topics

बकरा ले जाने से मना किया तो महिला से की मारपीट, जान से मारने की धमकी भी दी

सरैयाहाट (दुमका), 27 जून 2025: सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कर्णपुरा...

पत्नी ने बच्चों समेत घर छोड़ा, प्रेम प्रसंग में लापता होने की आशंका, पति और परिवार कर रहे हैं तलाश

बेगूसराय। संखू। वार्ड संख्या-02 निवासी संजीव कुमार तांती के पुत्र...

गांव में खूनी हमला: बुजुर्ग महिला सहित परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल, गोरखपुर मेडिकल में भर्ती

गोपालगंज/विजयीपुर, 30 जून 2025 जिला गोपालगंज के विजयीपुर थाना अंतर्गत...

बरसात में बदहाल 280 मीटर की सड़क ने खोली विकास की पोल, जिम्मेदार बेखबर

मैनपुरी (अहिरवा)। ग्राम बरीहार,जमथरी में महज 280 मीटर की सड़क...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img