Thursday, July 31, 2025
23 C
London

यूट्यूब रील्स के माध्यम से कंचन देवी छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां!

उत्तरप्रदेश: ज़िला भागलपुर तहसील नया गंज, ग्राम बड़ी खंजरपुर की रहने वाली कंचन देवी उम्र 22 वर्ष है, पति का नाम पिंटू यादव वह दो बच्चे है। कंचन देवी ने अपनी रिल्स को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना व सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहती हैं ताकि उसके परिवार में जो ग़रीबी से गुजर रहा है। उसे थोड़ी निजात मिल सके आने वाले समय में सोशल मीडिया पर अपना एक नाम और अपनी पहचान बनाना चाहती है ताकि वह अपने घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए कंचन देवी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है और इंस्टाग्राम पर अकाउंट का नाम उत्तरप्रदेश: ज़िला भागलपुर तहसील नया गंज, ग्राम बड़ी खंजरपुर की रहने वाली कंचन देवी उम्र 22 वर्ष है, पति का नाम पिंटू यादव वह दो बच्चे है। कंचन देवी ने अपनी रिल्स को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना व सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहती हैं ताकि उसके परिवार में जो ग़रीबी से गुजर रहा है। उसे थोड़ी निजात मिल सके आने वाले समय में सोशल मीडिया पर अपना एक नाम और अपनी पहचान बनाना चाहती है ताकि वह अपने घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए कंचन देवी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है और इंस्टाग्राम पर अकाउंट का नाम https: / / www. instagram. com / reel / C6WU1VFN4NC / ? igsh=MXQwZ2F3c2Y2eXVsYQ== है व फ़ेसबुक पर भी इस https: / / www. facebook. com / share / r / MLao5Ab93yiopGvF / ? mibextid=0VwfS7 अपने फ़ेसबुक अकाउंट बनाया है उसके माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक जुड़ेंगी। कंचन देवी ने बताया कि वह अपने राज्य और अपने गाँव और अपनी तहसील और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती है।

जो अपने यूट्यूब वीडियो से देश के हजारों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। कंचन देवी का यूट्यूब पर अकाउंट Kanchan Yadav love 3 @KanchanKumari-wt2dy जिसके 1.6k सब्सक्राइबर्स, टोटल व्यूज 167, 977 है वीडियोस के नाम से है जिसके कोई भी रील आते ही हिट हो जाता है। वहीं कंचन देवी के फैन्स भी उनके यूट्यूब शार्ट रिल्स का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। इसके साथ कंचन देवी सोशल मीडिया क्वीन भी कही जाती हैं, सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता देखते ही बनती है। वे अक्सर अपने नए पोस्ट फैन्स के साथ साझा करती हैं। ऐसे में कंचन देवी ने एक और खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है।

कंचन देवी के पूरे हुए 1.6 k सब्सक्राइबर!

दरअसल उत्तर प्रदेश भागलपुर की पहली ऐसी युवती हैं, जिन्हें ज़्यादा लोग पसंद करते हैं। वहीं कंचन देवी ज़्यादा फॉलोअर्स के साथ यूट्यूब शार्ट रील्स इंडस्ट्री की उभरती हुई सेलेब्रिटी बनना चाहती हैं। कंचन देवी 1.6k फॉलोअर्स के साथ आती हैं, कंचन ने बताया कि वह एक बहुत ही छोटे गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं वह सोशल मीडिया रेल्स यूट्यूब पर एक नया इतिहास लिखना चाहती हैं और अपने ज़्यादा से ज़्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं इसके लिए कंचन ने अपने चाहने वालों को कहा है कि वह Kanchan Yadav love 3 @KanchanKumari-wt2dy नाम से जो यूट्यूब पर अकाउंट है उसे ज़्यादा से ज़्यादा लाइक करें सब्सक्राइब करें और कंचन ने एक वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे रील्स में चाहने वालों को मंत्र मुग्ध कर उत्तरप्रदेश: ज़िला भागलपुर तहसील नया गंज, ग्राम बड़ी खंजरपुर की रहने वाली कंचन देवी उम्र 22 वर्ष है, पति का नाम पिंटू यादव वह दो बच्चे है। कंचन देवी ने अपनी रिल्स को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना व सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहती हैं ताकि उसके परिवार में जो ग़रीबी से गुजर रहा है। उसे थोड़ी निजात मिल सके आने वाले समय में सोशल मीडिया पर अपना एक नाम और अपनी पहचान बनाना चाहती है ताकि वह अपने घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए कंचन देवी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है और इंस्टाग्राम पर अकाउंट का नाम kanchakumari50507 और फ़ेसबुक पर भी इस Kanchan Kumari नाम से अपना फ़ेसबुक अकाउंट बनाया है उसके माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक जुड़ेंगी। कंचन देवी ने बताया कि वह अपने राज्य और अपने गाँव और अपनी तहसील और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती है। तथा आर्थिक तंगी से उभारना चाहती है ताकि अपने बच्चों और परिवार का भविष्य उज्जवल बना सके।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

Hot this week

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

Topics

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

पत्नी के अपहरण व जेवर चोरी का आरोप – नवाबगंज थाने में FIR दर्ज करने की मांग

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बसौवा गांव निवासी शंकर पुत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img