Saturday, August 2, 2025
14.6 C
London

लापता बुजुर्ग का 3 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, जांच में जुटी पुलिस,

मध्यप्रदेश: अपिलकर्ता परिवार जनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरा पिता उक्त वृद्ध व्यक्ति ग्राम पथरोटा में निवास करते हैं इनका नाम सुशील चौधरी (मधुर चौधरी) है यह 23 मई सुबह 10: 00 बजे ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर दर्शन करने गए थे और दोपहर 02: 30 बजे तक परिवार के संपर्क में रहे और शाम तक घर आने की बात करी। 23 मई शाम से ही वह लापता है इन्हें 24 मई सुबह सेमरी हरचंद में करीब 6: 00 बजे और 8: 00 बजे देखा गया उसी दरमियान उन्होंने दो अलग-अलग लोगों से बात चीत करी और पानी पिया सेमरी हरचंद बस स्टैंड पर उन्होंने कपडे व्हाइट में ब्लैक कलर की चैक का शर्ट पहने हैं तथा बदामी कलर की पेन्ट पहने है। अगर यह किसी भी व्यक्ति को कहीं मिले तो थाना पथरोटा या थाना इटारसी में सूचना देने का कष्ट करें।

सुशील चौधरी के अचानक लापता होने की ख़बर मिलने के बाद अपने लेवल पर तथा सगे की सम्बंधियों के यहाँ ढूँढ रहे हैं उसके लापता होने के सम्बंध में अभी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

 

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, सुशील चौधरी के परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा पिता कहाँ है, किस हालत में है कोई पता नहीं।

क्या कहती है सुशील चौधरी के बच्चे

लापता सुशील चौधरी का बेटा कहता हैं कि कोई भी सूचना मिलने पहचाने / बताने वाले व्यक्ति को उचित ईनाम दिया जाएगा। इन नंबरों पर संर्पक करे 9753322245, 9669364074 ने बताया कि पिता की खोजबीन की जा रही है, उनके परिवार जनों ने बताया फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है। परिवार जनों ने बताया उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। परंतु अभी तक परिवार के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

क्या लिखा हैं मिडिया को दी प्रार्थना पत्र में: गुमशुदा की तलाश

सुशील चौधरी (मधुर चौधरी) है यह 23 मई सुबह 10: 00 बजे ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर दर्शन करने गए थे और दोपहर 02: 30 बजे तक परिवार के संपर्क में रहे और शाम तक घर आने की बात करी। 23 मई शाम से ही वह लापता है इन्हें 24 मई सुबह सेमरी हरचंद में करीब 6: 00 बजे और 8: 00 बजे देखा गया। परिवार जनों ने बताया मैं ख़ुद ही अपने रिश्तेदारों से मिलने गया और उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन मुझे उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई है। परिवार जनों ने कहा जो सुशील चौधरी को ढूँढेगा और लेकर आएगा उसे नगद इनाम दिया जायेगा। पति वह बच्चों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार के बच्चों ने कहा पिता सुशील चौधरी को ढूँढ कर परिवार को सौंप दिया जाए।

Hot this week

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...

भूटान के सैनिक की मध्य प्रदेश में डूबने से मौत, पांच महीने की ट्रेनिंग पर भारत आया था

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध स्थल पचमढ़ी...

Topics

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img