Thursday, July 31, 2025
23 C
London

इकरार खान ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, न्यायालय से कार्रवाई की मांग

कासगंज: इकरार खान, जो समसपुर थाना गंजडुण्डवारा, जिला कासगंज के निवासी हैं, ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायालय से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इकरार खान का दावा है कि ससुराल पक्ष ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ कई बार मारपीट की है।

घटना का विवरण
इकरार खान के अनुसार, 2 मई 2024 को जब वह अपने केस की पैरवी करके जनपद न्यायालय कासगंज से वापस घर जा रहे थे, तभी सेवनपुर बस अड्डे पर पहले से घात लगाए बैठे सन्ने, छोटे, और नदीम ने उनके ऑटो को रोक लिया। आरोपियों ने इकरार को ऑटो से खींचकर बाहर निकाला और उनके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने इकरार के गले में पड़े गमछे से उन्हें गला घोंटने की भी कोशिश की। मौके पर मौजूद अन्य यात्रियों और राहगीरों ने किसी तरह इकरार को बचाया।

पहले भी हुए हैं विवाद
इकरार खान ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका निकाह 13 अक्टूबर 2020 को आशिया के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से बिना किसी दहेज के हुआ था। कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में आशिया ने इकरार पर अपने पिता के साथ गुजरात जाकर ईंट भट्टे पर काम करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इकरार ने इस मांग को अस्वीकार किया तो आशिया ने घर में क्लेश करना शुरू कर दिया।

मारपीट और धमकियों का सिलसिला

इकरार खान का आरोप है कि आशिया बिना बताए अपने पिता के साथ ईंट भट्टे पर चली जाती थी और कई महीनों बाद वापस आती थी। जब इकरार ने उसे रोकने की कोशिश की तो आशिया ने गाली-गलौज और मारपीट करना शुरू कर दिया। आशिया के पिता सन्ने खाँ ने इकरार को धमकी दी कि वह आशिया का तलाक कराकर उसकी शादी किसी ऐसे व्यक्ति से करेंगे जो उनके साथ शराब और जुआ खेले।
संपत्ति का नुकसान
10 जुलाई 2022 को आशिया ने अपने माता-पिता और भाइयों के साथ मिलकर इकरार के घर से उसका सारा स्त्रीधन और 20,000 रुपये लेकर अपने मायके चली गई। जब इकरार उसे वापस लाने गया तो ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर भगा दिया और 2 लाख रुपये की मांग की।

न्यायालय की शरण में

इकरार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझौते की बात कहकर मामला टाल दिया। मजबूर होकर इकरार ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। इकरार का कहना है कि ससुराल वालों ने उनके साथ जो अपराध किए हैं, वे भारतीय दण्ड विधान की धारा 406, 323, 504, 506, और 147 के तहत संज्ञेय और गंभीर अपराध हैं।

इकरार ने न्यायालय से अनुरोध किया है कि आरोपियों को तलब कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें दण्डित किया जाए। मामले की सुनवाई और जांच जारी है।
इकरार खान ने बताया कि लड़की का पिता उसकी दूसरी शादी कर रहा है वह कहता है कि जो मेरे साथ बैठकर शराब पियेगा मैं उससे अपनी बेटी की शादी करूंगा।

इकरार खान ने बताया: “मुझ पर लगाए सभी आरोप झूठे हैं”

विवाहिता आशिया द्वारा अपने पति पर लगाए गए मारपीट और उत्पीड़न के आरोपों के संदर्भ में पति इकरार खान ने सभी आरोपों को झूठा बताया है। इकरार खान, जो समसपुर थाना गंजडुण्डवारा के निवासी हैं, ने कहा कि उनकी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं।

इकरार खान का कहना है कि वह अपनी पत्नी से किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं करते और न ही उसे किसी भी बस स्टैंड पर छोड़ा गया है। उन्होंने दावा किया कि उनके और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद है, जिसे गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है। इकरार खान का यह भी कहना है कि उनके खिलाफ दर्ज की गई रिपोर्ट पूरी तरह से झूठ पर आधारित है और वह जल्द ही इस मामले में उचित कानूनी कदम उठाएंगे।

यह मामला तब सामने आया जब विवाहिता आशिया ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। न्यायालय के आदेश पर थाना सहावर में इकरार खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई।

अब, इकरार खान ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह निर्दोष हैं और उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। इस मामले में आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है और सच्चाई जल्द ही सामने आने की उम्मीद है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

Topics

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

पत्नी के अपहरण व जेवर चोरी का आरोप – नवाबगंज थाने में FIR दर्ज करने की मांग

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बसौवा गांव निवासी शंकर पुत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img