Tuesday, October 28, 2025
12.3 C
London

फरीदाबाद: महिला ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज

फरीदाबाद, हरियाणा – फरीदाबाद जिले की निवासी एक महिला, ज्योति, ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायतकर्ता ज्योति, पुत्री दया चंद पांचाल, ने आरोप लगाया है कि उसके पति नीरज, पिता जोहर सिंह निवासी बल्लभगढ़, और ससुराल वाले उसे गाली-गलौज करते हैं और शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। ज्योति ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है, जो अभी छोटा है, और आरोप है कि नीरज न तो ज्योति की देखभाल करता है और न ही बच्चों की।

ज्योति ने बताया कि उसकी शादी 2019 में हुई थी और शादी के दो-तीन महीने बाद से ही ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे। पीड़िता के अनुसार, ससुराल के लोग उसे मारते-पीटते हैं और जान से मारने की धमकियां देते हैं।

ज्योति ने कहा कि उसका पति नीरज ने उसके छाती पर लात मारी, जिससे उसके छाती में गांठ हो गई और बहुत ज्यादा दर्द शुरू हो गया। उसने अपने सास-ससुर पर भी गंदी हरकतें करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

ज्योति के ससुर जवाहर सिंह और सास रीना देवी

शिकायत में यह भी कहा गया कि जब ज्योति के पति और अन्य रिश्तेदार उससे मिलने आए तो नीरज ने उनकी भी पिटाई की। ज्योति ने कहा कि उसकी सास ने भी उसे कई बार बाल पकड़ कर मारा और दहेज में 10 लाख नगद और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की।

ज्योति ने मीडिया के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए बताया कि 14 जून को उसके पति नीरज और ससुराल वालों ने उसके साथ बहुत मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। वह अपने दो बच्चों के साथ अपने माता-पिता के घर आ गई और अब सरकार और पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग कर रही है।

ज्योति ने कहा कि यदि भविष्य में उसे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार उसके ससुराल वाले होंगे। उसने यह भी आरोप लगाया कि एक महेंद्र नामक व्यक्ति, जिसे उसके ससुराल वाले गुरुजी कहते हैं, ने उसे धमकाया कि अगली बार उसकी लाश जाएगी।

थाना प्रभारी ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

सुल्तानपुर: 17 वर्षीय जितेंद्र राम की सहायता के लिए अपील, जीवन यापन के लिए है गंभीर आर्थिक मदद की जरूरत

सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश: राम प्रगति बारियाओना, सुल्तानपुर जिले के 17...

फतेहपुर सीकरी, आगरा: दबंगों के विवाद में पुलिस पर भी सवाल, फरियादी का आरोप

झूठे केस में फंसाने का दावा, न्यायालय में पहुंचा...

Topics

सुल्तानपुर: 17 वर्षीय जितेंद्र राम की सहायता के लिए अपील, जीवन यापन के लिए है गंभीर आर्थिक मदद की जरूरत

सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश: राम प्रगति बारियाओना, सुल्तानपुर जिले के 17...

फतेहपुर सीकरी, आगरा: दबंगों के विवाद में पुलिस पर भी सवाल, फरियादी का आरोप

झूठे केस में फंसाने का दावा, न्यायालय में पहुंचा...

रावेर तालुका व शहर काँग्रेसची आढावा बैठक उत्साहात पार

जळगाव जिल्हा प्रतिनिधी – बशीर तडवी रावेर (ता. रावेर) :...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img