Monday, August 11, 2025
14.8 C
London

गया जिले में युवक के गायब होने से हड़कंप, चाचा ने थानाध्यक्ष को लिखा पत्र

गया, बिहार: गया जिले के गंगटी ग्राम में 16 वर्षीय सूरज कुमार के गायब होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। उसके चाचा सुरेंद्र चौहान ने गुरारू थाना प्रभारी को पत्र लिखकर इस मामले में मदद की गुहार लगाई है।

घटना का विवरण
सूरज कुमार 16 जून 2024 की दोपहर 3 बजे बाजार जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। कई दिनों की खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। इसके बाद, सुरेंद्र चौहान ने थानाध्यक्ष को लिखे पत्र में मामले की गहन जांच करने और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

परिवार की अपील
सुरेंद्र चौहान ने अपने पत्र में लिखा है कि सूरज कुमार फुलारी के 4 नंबर बालू घाट में हेलपर का काम करता था और 16 जून की दोपहर से बिना किसी सूचना के गायब है। उन्होंने कहा कि खोजबीन के कारण आवेदन देने में देरी हो गई, लेकिन अब परिवार को सूरज के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है।
सुरक्षा और भलाई की जरूरत
एक बच्चे का गायब होना बहुत चिंता का विषय है और इस पर अधिकारियों को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए लापता व्यक्तियों, विशेषकर बच्चों के मामलों में तेजी से और निर्णायक रूप से कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है। प्रत्येक व्यक्ति, विशेषकर नाबालिगों की सुरक्षा और भलाई की हर कीमत पर रक्षा की जानी चाहिए।

समुदाय की भूमिका
समुदाय को लापता लड़के के परिवार का समर्थन करने और उनके खोज प्रयासों में अधिकारियों की सहायता करने के लिए एकजुट होना चाहिए। थानाध्यक्ष से मामले की गहन जांच करने और न्याय सुनिश्चित करने की अपेक्षा की जा रही है। किसी भी प्रकार के अपराध के दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को कानून की सख्ती का सामना करना होगा।

परिवार की स्थिति
सूरज के चाचा सुरेंद्र चौहान और उनके परिवार के अन्य सदस्य लगातार उसकी खोज में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने सूरज की जानकारी मिलने पर इन नंबर्स पर संपर्क करने की अपील की है: 8104321476, 6264097216, 9304659490।

मिडिया को दी प्रार्थना पत्र
मीडिया को दिए गए पत्र में सुरेंद्र ने बताया कि सूरज सफेद रंग का शर्ट और काले रंग का लोअर पहने हुए था जब वह गायब हुआ। चाचा सुरेंद्र ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है और कहा है कि जो भी सूरज को ढूंढने में मदद करेगा उसे नगद इनाम दिया जाएगा।

यह मामला न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ी चिंता का विषय है। सूरज कुमार की जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

Hot this week

छत्तीसगढ़: एकतरफा प्यार में युवक की हत्या, छत से फेंकने का आरोप – परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार

जहांगीर चांपा (छत्तीसगढ़), 4 जुलाई – जिला जहांगीर चांपा के...

Topics

हेडलाइन–आंगनबाड़ी संघ ने निकाली रैली 7 सूत्रीय मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

एंकर; भारतीय मजदूर संघ द्वरा संचालित ओड़िसा आगबाड़ी महिला...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img