Thursday, August 7, 2025
18.5 C
London

दरभंगा में घर और दुकान जलाने की घटना

दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सुरेन्द्र सहनी के घर और दुकान को जला दिया गया। सुरेन्द्र सहनी, पिता स्व. सिबलाल सहनी, ग्राम बरिओल हरिजन टोला, थाना कमतौल, जिला दरभंगा के निवासी हैं। एक वर्ष से वह माधोपट्टी के चौर में रंजीत झा के भठ्ठा के पास अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं और अपनी आजीविका के लिए घर के आगे एक होटल भी चलाते हैं। क्या है पूरा मामला? घटना दिनांक 09-06-2024 को दो बार हुई। पहली बार 11 बजे दिन में और दूसरी बार 07 बजे शाम में। पुराने विवाद के चलते तालटून सहनी, चिन्टू सहनी, श्रवण सहनी, विशाल सहनी, बेबी देवी और सीता देवी ने सुरेन्द्र सहनी और उनके परिवार के साथ मारपीट की और गाली-गलौज की। सुरेन्द्र सहनी ने तत्काल 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। हालांकि, उपरोक्त सभी ने अपने क्रोध में रात्री करीब 12 बजे सुरेन्द्र सहनी के घर और होटल को जला दिया। इस आगजनी में सुरेन्द्र सहनी का भारी नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि 10 बतख, 20 मुर्गियां, 50 कबूतर, डी फ्रिज, 10 हजार नगद, दाना, पानी, कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गए। कुल नुकसान 5 लाख रुपये से ऊपर बताया जा रहा है। सुरेन्द्र सहनी और उनका परिवार किसी तरह अपनी जान बचा पाया, लेकिन वे भी आग में झुलस गए। अगले दिन की घटना दूसरे दिन, 10-06-2024 को सुरेन्द्र सहनी के दोनों बेटे अपनी दादी को मोटरसाइकिल और साइकिल से घर ले जा रहे थे, तभी लालटून सहनी और चिन्टू सहनी ने उन्हें रोका, गाली-गलौज की और मारपीट कर मोटरसाइकिल और साइकिल छीन ली। जब उनकी माँ ने विरोध किया तो उन पर भी हमला किया गया और धमकी दी गई कि वे फिर से आग लगाकर जान से मार देंगे। सुरेन्द्र सहनी की गुहार सुरेन्द्र सहनी ने मीडिया के माध्यम से सरकार और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने दरभंगा के कमतौल थाना के थानाध्यक्ष को एक शिकायत पत्र लिखा है और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि यदि भविष्य में उनके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसके जिम्मेदार उपरोक्त लोग होंगे। उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की भी अपील की है ताकि वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। पुलिस की प्रतिक्रिया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया और सुरेन्द्र सहनी और उनके परिवार से मिलकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने दोषियों की गिरफ्तारी के लिए सघन जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने दरभंगा के स्थानीय निवासियों को हिला कर रख दिया है। सुरेन्द्र सहनी और उनका परिवार इस घटना से भयभीत है और उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। वे अब सरकार और पुलिस से मदद की उम्मीद कर रहे हैं ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

Hot this week

भोपाल विभाग संयोजक बने अभिजीत सिंह राजपूत, संगठन के प्रति जताया आभार

भोपाल। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भोपाल विभाग के...

चकमार्ग निर्माण में दबंगई की हद: ग्राम प्रधान को पिस्टल सटाकर निर्माण कार्य रुकवाया, पुलिस-प्रशासन मौन

मड़ियाहूँ (जौनपुर) जौनपुर जिले के मड़ियाहूँ तहसील अंतर्गत इमामशाहपुर ग्राम...

Topics

भोपाल विभाग संयोजक बने अभिजीत सिंह राजपूत, संगठन के प्रति जताया आभार

भोपाल। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भोपाल विभाग के...

चकमार्ग निर्माण में दबंगई की हद: ग्राम प्रधान को पिस्टल सटाकर निर्माण कार्य रुकवाया, पुलिस-प्रशासन मौन

मड़ियाहूँ (जौनपुर) जौनपुर जिले के मड़ियाहूँ तहसील अंतर्गत इमामशाहपुर ग्राम...

दो बच्चों की मां तरन्नुम खातून रहस्यमयी तरीके से लापता, पति ने जताई अपहरण की आशंका

पटना/अररिया। पटना जिला के अररिया थाना अंतर्गत मालगांव की रहने...

कालाहाण्डी जिले के जयपटना थामे अंतर्गत हीरापुर ग्राम पंचायत के तोता पड़ा

कालाहाण्डी जिले के जयपटना थामे अंतर्गत हीरापुर ग्राम पंचायत...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img