Friday, August 8, 2025
15.3 C
London

दिल्ली: प्रेग्नेंट महिला ने अपने पति के खिलाफ अपराध शाखा में शिकायत दर्ज की

दिल्ली के रोहिणी सैक्टर-11 में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रीती नामक महिला ने अपने पति रंजन के खिलाफ अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि आरोपी रंजन मंडन उम्र 24 साल, पिता राजकिशोर मंडल मां का नाम सुशीला देवी, बिहार सीतामढ़ी जिला 22 पट्टी बसंत गांव अशोक टोला दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा है और हमे दूसरी सादी करने की धमकियां देते है उनकी शादी को करीब ढाई साल हो गए हैं और वे प्रेग्नेंट हैं। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पति छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा करते हैं, उन्हें गाली-गलौज सुनाई देती है और मारपीट भी करते हैं।

प्रीती ने अपने विवाद को बढ़ाते हुए कहा कि उनके पति ने 20 अप्रैल 2024 को उनके साथ लड़ाई-झगड़ा किया और उन्हें अकेले छोड़कर चले गए। उन्हें दूसरी शादी करने की धमकी भी दी गई है। महिला ने इसके अलावा अपने ससुराल वालों को भी इसमें शामिल किया है, जो उनके पति को समर्थन देते हैं।

व्यक्तिगत और कानूनी दिक्कतों के सम्बंध में मीडिया से बात करते हुए प्रीती ने बताया कि आरोपी पति रंजन ने उनसे 20 लाख रुपये देने की मांग की है और धमकी दी है कि वह उसे अपने ससुराल लाने के लिए तैयार हो जाए, जबकि प्रीती 7 महीने की गर्भवती हैं। उन्होंने बताया कि रंजन उन्हें अपने ससुराल लाने से रोक रहे हैं और अगर उन्हें घर जाने की कोशिश की जाए, तो उन्हें धमकी दी जाती है।

दिल्ली: प्रेग्नेंट महिला की मीडिया से गुहार

दिल्ली के रोहिणी सैक्टर-11 में एक प्रेग्नेंट महिला ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोपों के साथ मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार की है। प्रीती नामक महिला ने अपने पति रंजन के खिलाफ अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है और उन्होंने बताया कि उनकी शादी को करीब ढाई साल हो गए हैं।

महिला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनके पति रंजन ने उनसे 20 लाख रुपये देने की मांग की है और धमकी दी है कि वह उन्हें अपने ससुराल लाने के लिए तैयार हो जाएं, जबकि प्रीती 7 महीने की गर्भवती हैं। उन्होंने बताया कि रंजन उन्हें अपने ससुराल लाने से रोक रहे हैं और अगर उन्हें घर जाने की कोशिश की जाए, तो उन्हें धमकी दी जाती है।

इसके साथ ही प्रीती ने बताया कि उनके पति और ससुराल वाले उन पर जुल्म भी करते हैं और उन्हें कानूनी सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने शासन से कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि वह कानूनी रूप से अपने पति के खिलाफ कार्रवाई चाहती हैं।प्रीती ने पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि वह कानूनी रूप से अपने पति के खिलाफ कार्रवाई चाहती हैं।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

हेडलाइन–आंगनबाड़ी संघ ने निकाली रैली 7 सूत्रीय मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

एंकर; भारतीय मजदूर संघ द्वरा संचालित ओड़िसा आगबाड़ी महिला...

पीएम कुसुम योजना के नाम पर युवक से साइबर ठगी, बुलंदशहर के दिलीप कुमार से ऐंठे गए हजारों रुपए

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश)। सरकारी योजना का नाम लेकर एक युवक...

निशातपुरा ओवरब्रिज अधूरा, जनता इंतज़ार में – उद्घाटन हुआ, मगर काम अब भी अधूरा

रेलवे क्रॉसिंग नंबर 119 पर सर्विस रोड अटका अतिक्रमण...

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का...

Topics

हेडलाइन–आंगनबाड़ी संघ ने निकाली रैली 7 सूत्रीय मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

एंकर; भारतीय मजदूर संघ द्वरा संचालित ओड़िसा आगबाड़ी महिला...

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img