Friday, August 8, 2025
19.8 C
London

पुश्तैनी जमीन पर ताया ने दबंगों के साथ मिलकर किया कब्जा, पीड़िता ने सरकार से लगाई मदद की गुहार! आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकियां

हजारीबाग, झारखंड – जिला हजारीबाग के विष्णूण्ड थाना क्षेत्र के बनासो पोस्ट के रहने वाले सुरेश कुमार साठ ने अपने पुश्तैनी जमीन पर ताया और अन्य दबंगों द्वारा किए गए कब्जे को लेकर मीडिया के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगाई है। सुरेश कुमार का आरोप है कि उनके ताया और अन्य दबंग मिलकर उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और अब उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं।

सुरेश कुमार के अनुसार, उनके पूर्वज बगरू साव झगरू साव के बेटे रुपलाल नायक की पत्नी परावती देवी के नाम पर शहर में और गाँव में कई जगह जमीनें थीं। इन जमीनों में गोमिया और बनासो के क्षेत्र शामिल हैं। सुरेश के अनुसार, उनके ताया केदार नायक, उनके बेटे नरेश साव और बिसून साव, और उनकी पत्नियाँ कालवत्ती देवी और अरती देवी ने मिलकर इन जमीनों पर कब्जा कर लिया है।

सुरेश कुमार का आरोप है कि नरेश साव और बिसून साव ने गोमिया में स्थित जमीन और संपत्तियों को बेचकर उनसे पैसा हड़प लिया है और सुरेश को उनका हिस्सा देने से मना कर दिया है। सुरेश का कहना है कि जब उन्होंने अपने हिस्से की मांग की तो उनके ताया और उनके परिवार ने उन्हें और उनकी पत्नी बसंती देवी को मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

बसंती देवी, सुरेश की पत्नी, जो एक गरीब परिवार से हैं, ने बताया कि उनके पिता गुलाब साव के पास छह बेटियाँ और दो बेटे हैं। सुरेश के शादी के बाद, सुरेश और बसंती देवी ने 14 साल तक अपने माता-पिता की सेवा की और परिवार का खर्च उठाया। इसके बावजूद, सुरेश को उसका हिस्सा नहीं दिया गया और उन्हें ताया और उनके परिवार द्वारा सताया गया।

सुरेश ने बताया कि उनके ताया के परिवार ने उनके और उनकी पत्नी के साथ बहुत अत्याचार किया है। बसंती देवी ने बताया कि उनकी दो बेटियाँ हैं जिन्हें ताया और उनके परिवार ने मार डाला और अब उनके बेटे को भी जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

सुरेश और बसंती देवी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सुरेश कुमार ने मीडिया के माध्यम से सरकार से अपील की है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए और उनके पुश्तैनी जमीन पर उनका हक दिलाया जाए।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का...

तीन बच्चों की मां छोड़ गई घर, मायके जाकर रचाई दूसरी शादी! पीलीभीत के सुमेरलाल ने लगाई न्याय की गुहार

पीलीभीत (उत्तरप्रदेश)। एक टूटते हुए परिवार की वेदना, तीन मासूम...

Topics

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का...

बारिस के लिए सर्गमोली देवी की उपासना:

एंकर----- आदिवासी बाहुल्य कालाहाण्डी जिले के कोकसरा ब्लाक के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img