Monday, October 27, 2025
10 C
London

छ्तारी की पुलिस ने किया, अच्छा काम किया 5 शातिर चोरों के एक साथ गिरफ्तार

बुलंदशहर के छतारी पुलिस ने चेकिंग के दौरान घरों और दुकानों में घुसकर चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा। 5 चोरों के पास से चोरी के आभूषण सहित कीमती सामान बरामद हुआ है।

एसपी देहात रोहित मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह करीब 06.45 बजे छतारी पुलिस पर खास मुखबिर ने सूचना दी कि 5 चोर चोरी किए सामान के साथ अतरौली रोड़ मौद्दीनपुर वार्डर पर खड़े हुए हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने पांचों चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। चोरों की पहचान चमन उर्फ लाला पुत्र शंकर निवासी ग्राम दानगढ थाना डिबाई, राजकुमार उर्फ राजू पुत्र राजेश कुमार निवासी दानगढ थाना डिबाई हाल पता मौ. पीपलवाला थाना क्वार्सी अलीगढ़, विकास उर्फ अजीत पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम दौरऊ थाना डिबाई, वरुण सिंघल पुत्र मदन मोहन सिंघल निवासी ग्राम दानपुर थाना डिबाई, ब्रजेश कुमार पुत्र छत्र सिंह निवासी ग्राम असदपुर घेड थाना डिबाई के रूप में हुई है।

ये सामान हुआ बरामद

पुलिस ने इनसे तीन जोड़ी कुंडल पीली धातु, एक काले मोती की माला में पीली धातु का मंगलसूत्र, सफेद धातु की एक जोड़ी पैरों में पहनने की रेशम पट्टी, एक पाजेब सफेद धातु, एक कोंधनी (कमरबंद) सफेद धातु, एक बिस्कुट सफेद धातु, तीस हजार तीन सौ रुपए नगदी, दो बैटरा व दो इंवर्टर, एक सोलर बैटरी, पांच सोलर प्लेट, एक मोटरसाइकिल अपाचे बिना नंबर बरामद किया है।

सभी पर दर्ज हैं केस

पकड़े गए आरोपी चमन उर्फ लाला पर 6 मुकदमे छतारी थाने में एवं 06 मुकदमे डिबाई कोतवाली मे दर्ज हैं। वहीं राजकुमार उर्फ राजू पर 05 मुकदमे छतारी थाने में एवं 03 मुकदमे डिबाई कोतवाली में दर्ज हैं। विकास उर्फ अजीत पर 05 मुकदमे छतारी थाने में एवं 02 मुकदमे डिबाई कोतवाली में दर्ज हैं। वहीं वरुण सिंघल एवं ब्रजेश कुमार पर एक एक मुकदमा डिबाई कोतवाली में दर्ज किया गया है।

ई-खबर मीडिया के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी  की खबर।

Hot this week

बबीना का कारगिल पार्क फिर से खिला, छावनी परिषद ने लौटाई रौनक

बबीना (झांसी)। बबीना का एकमात्र कारगिल पार्क, जो छावनी...

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

Topics

बबीना का कारगिल पार्क फिर से खिला, छावनी परिषद ने लौटाई रौनक

बबीना (झांसी)। बबीना का एकमात्र कारगिल पार्क, जो छावनी...

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img