जनपद मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र के
वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर टोल प्लाजा अहरौरा के समीप की घटना है बताया जाता है कि शिवशंकर पुत्र मगरू निवासी चेतगंज वाराणसी जिसकी पहचान आधारकार्ड से हुई है वह टोल प्लाजा के समीप सोए हुए थे की रात में उनके साथ क्या हुआ क्या नही हुआ कोई नही जानता है और रात को सोने के सुबह फिर उठे ही नहीं। और जब सुबह टोल प्लाजा कर्मचारी द्वारा पता चला तो तुरन्त इस घटना की सूचना टोल प्लाजा से प्रभारी निरीक्षक को दिया गया और टोल प्लाजा निरीक्षक ने तुरन्त स्थानीय थाना अहरौरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह को सुचना मिली और
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने पहुंच कर शव की शिनाख्त कराई और शव को कब्जे में ले लिया ।
ई ख़बर संवादाता आनन्द सिंह