Thursday, August 7, 2025
23.5 C
London

नए जीवनसाथी की तलाश में राजस्थान के 55 वर्षीय प्रेम कुमार

राजस्थान: पाली जिले के निवासी 55 वर्षीय प्रेम कुमार ने अपने जीवन में एक नई शुरुआत करने का निर्णय लिया है। पहले से विवाहित रह चुके प्रेम कुमार अब अपने जीवन में दोबारा खुशियाँ लाने की कामना कर रहे हैं। उनका मानना है कि एक सच्चा और समझदार साथी जीवन को नई ऊर्जा और दिशा दे सकता है।

प्रेम कुमार की इस नई खोज में खास बात यह है कि उनकी इच्छा है कि उनकी जीवनसंगिनी गुजरात की हो। वह एक ऐसी महिला की तलाश में हैं जो न केवल सुंदर और सुशील हो, बल्कि संस्कारी और परिवार के प्रति समर्पित भी हो। उम्र के इस पड़ाव पर प्रेम कुमार का मानना है कि एक साथी होना चाहिए जो उनके सुख-दुख में साथ दे और परिवार की जिम्मेदारियों का भी पूरे मन से निर्वहन करे।

प्रेम कुमार के इस फैसले को परिवार और दोस्तों का पूरा समर्थन प्राप्त है। उनके परिवार को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी तलाश पूरी होगी और एक आदर्श जीवनसंगिनी का आगमन होगा। इच्छुक परिवार और योग्य कन्याएँ प्रेम कुमार से सीधे संपर्क कर सकते हैं। उनका संपर्क नंबर है – 7046295088।

प्रेम कुमार और उनका परिवार इस नई शुरुआत के लिए उत्साहित हैं और आशान्वित हैं कि जल्द ही उनकी तलाश सफल होगी।

ई खबर मीडिया के लिए  देव शर्मा की रिपोर्ट

 

Hot this week

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का...

तीन बच्चों की मां छोड़ गई घर, मायके जाकर रचाई दूसरी शादी! पीलीभीत के सुमेरलाल ने लगाई न्याय की गुहार

पीलीभीत (उत्तरप्रदेश)। एक टूटते हुए परिवार की वेदना, तीन मासूम...

Topics

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का...

बारिस के लिए सर्गमोली देवी की उपासना:

एंकर----- आदिवासी बाहुल्य कालाहाण्डी जिले के कोकसरा ब्लाक के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img