आज दिनांक 23/11/24 को राव राजेंद्र सिंह जी ने अमृतसर अजमेर ट्रेन का ठहराव दैनिक रेल यात्री महासंघ की मांग पर करवाया गया
जिसके लिए आज सांसदजी के आगमन पर उनका स्वागत व सम्मान दैनिक रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष व DRUCC सदस्य विष्णु कयाल व पदाधिकारियों द्वारा किया गया साथ ही अजमेर अमृतसर के लोको पायलट का साफ़ा बंधवा कर सम्मान किया ओर मिठाई खिलाई गई ओर आगामी समय में हावड़ा व गुवाहाटी के ठहराव व नई पुलिया पर लिफ्ट व एस्केलेटर की मांग की गई जिस के लिए सांसदजी ने जल्द कार्य पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया साथ पूर्व में बिलासपुर बीकानेर जोधपुर के ठहराव का ज्ञापन दिया गया था उस ओर पुनः ध्यान केंद्रित करवाया गया ओर इंदौर महामना एक्सप्रेस को फुलेरा रेलवे द्वारा संचालित किया जाता हे परन्तु इसका वाणिज्यिक ठहराव नहीं हे उस ओर भी ध्यान केंद्रित करवाया गया जिसका सांसद जी ने पूर्ण रूप से कार्य करवाने का आश्वासन दिया इस मौके पर दैनिक रेल यात्री महासंघ के श्रवण वर्मा, अजय कुमार तारवान, देवीलाल कुमावत, गजेंद कुमावत, नवनीत कुमावत, मनोज नागर,विशाल शर्मा, पंकज सरीन, गोविंद सिंह बडगुर्जर,दीपू शुक्ला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ई खबर मीडिया जयपुर राजस्थान से दीपांशु बेरवा की रिपोर्ट