पति सोनू ने शादी का वादा निभाने से किया इंकार, पीड़िता बोली- “मैं इंसाफ चाहती हूं, शादी करूंगी तो उसी से!”
पतरातू थाना क्षेत्र, जिला रामगढ़ की निवासी झिमनी कुमारी ने अपने साथ हुए धोखे की कहानी मीडिया के सामने रखी है। पीड़िता ने बताया कि सोनू कुमार, जो ग्राम सिंगराम (शुक्रवार बाजार के पास) का रहने वाला है, ने उनके साथ मंदिर में शादी की थी। हालांकि, कोर्ट या सार्वजनिक रूप से शादी की बात पर सोनू ने साफ इंकार कर दिया और 27 तारीख को फरार हो गया।
मंदिर में शादी के 2 साल बाद छोड़ा साथ
झिमनी ने बताया कि सोनू ने शादी का दिखावा कर उन्हें भरोसे में लिया। “हमने मंदिर में शादी की थी, लेकिन जब मैंने कानूनी और सार्वजनिक रूप से शादी करने को कहा, तो उसने मुझसे मुँह मोड़ लिया,” झिमनी ने कहा।
आरोपी ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह उनके साथ जिंदगी बिताएगा, लेकिन कुछ समय बाद ही उसने शादी करने से मना कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सोनू ने उन्हें गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया और उनसे 7 लाख रुपये की बड़ी रकम भी हड़प ली।
फरार होने के बाद कोई संपर्क नहीं
झिमनी ने कहा कि 27 तारीख को सोनू अचानक गायब हो गया। उन्होंने कई बार उसे फोन किया, लेकिन अब वह फोन भी नहीं उठा रहा। और मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया “यह धोखा मेरे जीवन का सबसे बड़ा झटका है। उसने मेरी भावनाओं और मेरी मेहनत की कमाई दोनों का शोषण किया,” पीड़िता ने रोते हुए बताया।
मीडिया के जरिए न्याय की गुहार
झिमनी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं शादी करूंगी तो सिर्फ उसी से और रहूंगी तो उन्हीं के घर में मरते दम तक। उसने मेरे साथ धोखा किया है, लेकिन मैं चाहती हूं कि कानून उसे सजा दे और उसे मेरे परिवार को सौंपा जाए।” सोनू ने सोने चांदी, महंगा मोबाइल और महंगे कपड़ों सहित काफी सामान लिया और मुझे धोखा देकर कहीं गायब हो गया.
पुलिस और प्रशासन से अपील
पीड़िता ने हजारीबाग के कोर्रा थाना प्रभारी से निवेदन किया है कि आरोपी सोनू कुमार और उसके परिवार पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि आरोपी का परिवार अब उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। और उसकी मम्मी बोल रही है कि 10 लख रुपए देंगे तुम्हें और मेरे बेटे को छोड़ दो.
पीड़िता का संघर्ष और साहस
झिमनी पिछले 6 वर्षों से पेपर एंड सॉल्ट कैफे रेस्टोरेंट में काम कर रही हैं। वह कहती हैं, “मैंने अपने जीवन की सारी जमा पूंजी सोनू पर विश्वास करके उसे दी। अब मैं अकेली लड़ाई लड़ रही हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि कानून मेरे साथ न्याय करेगा।”
संपर्क जानकारी : पीड़िता: झिमनी कुमारी – 8703783372
आरोपी: सोनू कुमार – 6299131158, 9420133967, 993177620
(अगर किसी को इस मामले के बारे में जानकारी हो, तो कृपया स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।)