Saturday, August 2, 2025
20.8 C
London

सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड टूटा, BGT में पहली बार हुआ ये कारनामा

स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक और शतक लगा दिया है और अब वे सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं। इससे पहले भी वे इसी सीरीज में एक सेंचुरी लगा चुके हैं। वहीं विराट कोहली उनसे पीछे रह गए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चौथे टेस्ट का रोमांच जारी है। अभी तक सीरीज बराबरी पर है और ये मुकाबला भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बड़ा स्कोर बनाया है, जिसका पीछा भारतीय टीम पूरे दमखम के साथ कर रही है। इस बीच स्टीव स्मिथ ने एक और सैकड़ा जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। इस मैच की खास बात ये है कि ​क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी बड़ा कीर्तिमान अब ध्वस्त हो गया है, जो पिछले कई साल से अटूट था।
स्टीव स्मिथ ने इसी सीरीज में लगा दिए हैं दो शतक
भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज को साल 1996 में बीजीटी यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का नाम दिया था। तब से लेकर अब तक इसी के तहत मुकाबले हो रहे हैं। बीजीटी की बात करें तो इसमें अब तब सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे। इस सीरीज से पहले तब विराट कोहली और स्टीव स्मिथ उनका पीछा कर रहे थे। लेकिन इसी सीरीज में दोनों ने एक एक शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली थी।

विराट कोहली अभी भी सचिन के बराबर
विराट कोहली ने इसी सीरीज के पहले टेस्ट में शतक लगातार सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली थी। इसके बाद तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने भी शतक लगाया। इसके बाद सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की बराबरी यानी 9 सेंचुरी हो गई थी। कोहली और स्मिथ में से जो भी अगली सेंचुरी लगाता सचिन का रिकॉर्ड टूट जाता। अब ये काम स्टीव स्मिथ ने पहले कर दिया है। अब बॉर्डर गावस्कर सीरीज में स्टीव स्मिथ की दस सेंचुरी हो गई हैं।

स्टीव स्मिथ ने खेली अपनी टीम के लिए शानदार पारी
स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 197 बॉल का सामना किया और शानदार 140 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और तीन आसमानी छक्के भी लगाए। एक वक्त कंगारू टीम थोड़े से संकट में ​थी, जिससे उबारने का काम स्मिथ ने किया। उनकी दमदार पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में 474 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img