उमरिया (मध्य प्रदेश) जिले के ग्राम बिजौरी निवासी उर्मिला काछी ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए न्यायालय और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता उर्मिला काछी (32 वर्ष) ने बताया कि उनकी जमीन, खसरा नंबर 690/1 रकबा 0.842 हेक्टेयर, पर अनावेदक सजन सिंह (45 वर्ष) ने जबरन कब्जा कर लिया है। आरोप है कि सजन सिंह ने जमीन पर बाउंड्री बनाकर फसल बो दी है। विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की जाती है।
पुलिस से शिकायत पर मिली निराशा
पीड़िता ने उमरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने इसे जमीनी विवाद बताते हुए कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने कहा कि मामला न्यायालय के आदेश के बिना सुलझाया नहीं जा सकता।
आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत
उर्मिला काछी ने मानपुर तहसील के नायब तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है। उन्होंने मांग की है कि उनकी जमीन से अवैध कब्जा हटवाया जाए और सजन सिंह को फसल उगाने से रोका जाए।
पीड़िता का कहना है कि उनका पूरा परिवार इस जमीन पर निर्भर है। अगर यह कब्जा नहीं हटाया गया, तो परिवार को आर्थिक और मानसिक क्षति का सामना करना पड़ेगा।
स्थगन आदेश की मांग
पीड़िता ने न्यायालय से मांग की है कि मामले में स्थगन आदेश जारी कर उनकी जमीन पर हो रहे अवैध खेती कार्य को रोका जाए।
प्रशासन से न्याय की अपील
उर्मिला काछी ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन और न्यायालय से अपील की है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए, ताकि उनका परिवार सुरक्षित और आर्थिक रूप से स्थिर रह सके।