नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर 19 में रहने वाले परमेश्वर ने पुलिस अधीक्षक से अपनी बहन सोनम की संदिग्ध मौत के मामले में न्याय की गुहार लगाई है। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मानपुर सिकरी निवासी परमेश्वर ने शिकायत में बताया कि उनकी 13 वर्षीय बहन सोनम, जो उनके साथ किराये के मकान में रहती थी, ने 4 नवंबर 2024 को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली।
घटना का विवरण
परमेश्वर ने बताया कि घटना के समय वह काम पर थे। शाम करीब 4 बजे पड़ोसी प्रताप ने सूचना दी कि सोनम ने फांसी लगा ली है। जब तक वह घर पहुंचे, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद ही उन्हें बहन का शव सौंपा गया।
मोबाइल से मिले अहम सुराग
दाह संस्कार के बाद सोनम के बैग से एक मोबाइल मिला, जिसमें एयरटेल सिम (नंबर 8527089237) थी। कॉल रिकॉर्ड में दो नंबर (8448369861 और 9773876291) मिले, जो चंदन और दिलीप के बताए जा रहे हैं। परमेश्वर का आरोप है कि चंदन सोनम पर शादी के लिए दबाव बना रहा था और मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था।
प्रताड़ना का आरोप
शिकायत में कहा गया है कि चंदन और दिलीप समेत अन्य आरोपियों – रूचि और दिलीप की पत्नी ने सोनम को इतना प्रताड़ित किया कि उसने आत्महत्या का कदम उठाया। परमेश्वर का कहना है कि यदि उनकी बहन को प्रताड़ित न किया जाता, तो वह आज जीवित होती।
न्याय की अपील
परमेश्वर ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।मामला दर्ज होने की प्रतीक्षा इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है पीड़ित परिवार न्याय की आस में है। जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से लगाई इंसाफ की गुहार
नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर 19 में 13 वर्षीय सोनम की संदिग्ध मौत के मामले में परिवार ने इंसाफ के लिए मीडिया का सहारा लिया है। सोनम के भाई परमेश्वर ने बताया कि उनकी बहन की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि प्रताड़ना का नतीजा है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
क्या है मामला?
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के निवासी परमेश्वर अपने परिवार के साथ द्वारका में किराये के मकान में रहते हैं। 4 नवंबर 2024 को उनकी बहन सोनम की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर मौत हो गई। परमेश्वर का आरोप है कि चंदन नामक युवक और उसके परिवार ने सोनम को मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि उसने यह कदम उठाया।
परिजनों के आरोप
परमेश्वर ने बताया कि चंदन ने सोनम को मोबाइल देकर उससे बात करना शुरू किया और शादी के लिए दबाव बनाने लगा। मना करने पर उसने सोनम और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। सोनम के बैग से मिले मोबाइल रिकॉर्ड्स में चंदन और उसके जीजा दिलीप के फोन नंबर मिले हैं, जो इस मामले में अहम सबूत हो सकते हैं।
मीडिया के माध्यम से अपील
परिवार का कहना है कि स्थानीय पुलिस ने अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से पुलिस अधीक्षक और प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
न्याय की उम्मीद
पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी बेटी को इंसाफ मिलना चाहिए और दोषियों को सजा दी जानी चाहिए। इस मामले ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है।