Sunday, August 3, 2025
15.9 C
London

रीवा में न्याय की पुकार: पीड़ित परिवार पर लगातार हमले, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

रीवा जिले के देऊर कोठार निवासी श्रीकान्त यादव और उनके परिवार पर 11 नवंबर 2024 से लगातार हमले हो रहे हैं। आरोपियों में सुमन यादव, अतुल उर्फ उमेश यादव, गप्पू यादव, सोनू यादव, लल्ली यादव, मुन्नी यादव और संतोष यादव जैसे नाम शामिल हैं। इन पर गाली-गलौज, मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप है।

पहली घटना की रिपोर्ट श्रीकान्त यादव के पुत्र राहुल यादव ने गढ़ थाना में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने इसे सिर्फ एनसीआर के तहत दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया। आरोपियों का हौसला बढ़ा, और 14 नवंबर 2024 को उन्होंने फिर से परिवार पर हमला किया। इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग पीड़ित परिवार के पास है।

और सोचिए, यही कहानी 23 दिसंबर को फिर दोहराई गई, जब इन आरोपियों ने रोहित यादव पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में रोहित का हाथ बाई जगह से टूट गया और उसमें रॉड डाली गई।

आज श्रीकान्त यादव और उनका परिवार डरा हुआ है, सहमा हुआ है। वे मीडिया के माध्यम से पुलिस और सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिर गढ़ थाना पुलिस क्यों चुप है? क्या आरोपीगणों की पहुँच इतनी ऊंची है कि कानून भी उनके सामने बौना हो गया है?

हमारी आपसे अपील है कि इस घटना को नज़रअंदाज़ न करें। पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जाए और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि न्याय की जीत हो सके।

रीवा जिले में आरोपीगण के खिलाफ गंभीर मारपीट व जानलेवा हमले का मामला दर्ज

रीवा (म.प्र.) – थाना गढ़ क्षेत्र के देऊर कोठार थाना गढ़ निवासी श्रीकान्त यादव ने 11 नवंबर 2024 को आरोप लगाया कि आरोपी सुमन यादव, अतुल उर्फ उमेश यादव, गप्पू यादव, सोनू यादव, लल्ली यादव, मुन्नी यादव और संतोष यादव ने उनके परिवार के साथ गाली गलौज व मारपीट की। घटना की रिपोर्ट उनके पुत्र राहुल यादव द्वारा गढ़ थाना में दर्ज की गई थी, लेकिन गढ़ पुलिस द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई और मामला एनसीआर के तहत दर्ज किया गया।

प्राथी ने आरोप लगाया कि 14 नवंबर 2024 को एक बार फिर आरोपीगणों ने उनके परिवार पर गाली गलौज व गंभीर मारपीट की, जिसकी रिकॉर्डिंग उनके मोबाईल में उपलब्ध है। इस घटना की रिपोर्ट उनके परिवार के सदस्य स्याहू रानी यादव द्वारा गढ़ थाना में दर्ज कराई गई। श्रीकान्त यादव ने आरोप लगाया कि गढ़ थाना पुलिस आरोपीगणों से मिली हुई है, जिसके कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

प्राथी ने पुलिस अधीक्षक रीवा से आरोपीगण के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से पुलिस और सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई, सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग

देऊर कोठार याना गढ़ निवासी श्रीकान्त यादव और उनके परिवार ने मीडिया के माध्यम से पुलिस और सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि 11 नवंबर 2024, को आरोपी सुमन यादव, अतुल उर्फ उमेश यादव, गप्पू यादव, सोनू यादव, लल्ली यादव, मुन्नी यादव और संतोष यादव ने उनके परिवार के साथ गाली गलौज और मारपीट की, लेकिन गढ़ थाना पुलिस द्वारा आरोपीगणों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद, 14 नवंबर को एक बार फिर इन आरोपियों ने परिवार पर हमला किया। उसके बाद दोबारा 23 दिसंबर 2024 आरोपियों ने दोबारा रोहित यादव पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें बाई तरफ का हाथ टूट गया था रोड डला है.

श्रीकान्त यादव ने मीडिया के सामने बताया कि उनके पास इस घटना की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है और साथ ही परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। उनका कहना है कि गढ़ थाना पुलिस आरोपीगणों से मिली हुई है, जिसके चलते अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

पीड़ित परिवार ने पुलिस और राज्य सरकार से यह भी अपील की है कि आरोपीगणों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके और अन्य पीड़ितों को न्याय मिल सके।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img