पीपलरावां। मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत घिचलाय में लकुमड़ी , निपानिया हुरहुर व घिचलाय का सयुक्त आनन्द उत्सव एकीकृत शाला परिसर में आयोजित हुवा।जिसमे चेयर रेस,खो खो,रस्सी खींच सहित अन्य खेल खिलवाये गये।स्कूली बच्चों द्वारा गीत, कविता आदि प्रस्तुत किये।जिन्हें पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर मनोहरलाल विश्वकर्मा,सुरेश वर्मा, शैलेन्द्र तिवारी, सतनारायण शर्मा, हेमराज आर्य, सरपंच जगदीश डुमाने, भाजपा जिला मंत्री नारायण सोनी, सेवा सहकारी उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह धाकड़, मंत्री अकेसिंह सिंह सेंधव, सचिव विजेंद्र सिंह, सचिव, भंवर सिंह , सहायक सचिव विनय व्यास सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट