ग्राम पंचायत सुनवाई, जनपद पंचायत विजयपुर में सफाई व्यवस्था को लेकर जिला महामंत्री विराट गोस्वामी ने खुद उठाया कदम
श्योपुर जिले के ग्राम पंचायत सुनवाई, जनपद पंचायत विजयपुर में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन की उदासीनता के कारण गो रक्षा दल के जिला महामंत्री विराट गोस्वामी को स्वयं सफाई अभियान चलाना पड़ा। ग्राम पंचायत में व्याप्त गंदगी को दूर करने के लिए उन्होंने अपने खर्च पर मजदूर लगवाए और ग्रामीणों की मदद से सफाई कार्य पूरा करवाया।
प्रशासन की लापरवाही बनी समस्या
ग्राम पंचायत के अंतर्गत सफाई की जिम्मेदारी सरपंच रामकुमारी आदिवासी और ग्राम पंचायत सचिव बंटी कुशवाह की थी, लेकिन बार-बार कहने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने इस गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों और स्वास्थ्य संकट को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
विराट गोस्वामी ने खुद कराया सफाई कार्य
ग्रामवासियों की परेशानी को देखते हुए विराट गोस्वामी ने सफाई अभियान का नेतृत्व किया और अपने निजी खर्चे से मजदूरों को लगाकर पूरे क्षेत्र की सफाई करवाई। उन्होंने बताया कि “गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ रहा था, लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा था। इसलिए, मैंने खुद सफाई कार्य कराने का निर्णय लिया।”
कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश
इसी बीच कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा (IAS) ने भी ग्राम गांधीनगर एवं ढोटी का निरीक्षण किया और पंचायत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गांधीनगर के प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सीडीपीओ एवं पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
ग्रामीणों ने सराहा कदम
गांव के लोगों ने विराट गोस्वामी के इस प्रयास की सराहना की और प्रशासन से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लें। ग्रामीणों का कहना है कि “अगर पंचायत और प्रशासन पहले ही ध्यान देता, तो स्थिति इतनी खराब नहीं होती।”
यह घटना प्रशासनिक लापरवाही का उदाहरण है, जो आम जनता को खुद सफाई अभियान चलाने के लिए मजबूर कर रही है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है और भविष्य में ऐसी समस्याओं को रोकने के लिए क्या योजनाएं बनाता है।