आजमगढ़:- जिले के महू क्षेत्र की रहने वाली शिल्पा चौहान (30 वर्ष) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। शिल्पा, जो पहले तक सोशल मीडिया पर ज्यादा पहचान नहीं रखती थीं, अब रातोंरात वायरल हो गई हैं। खास बात यह है कि यह वीडियो गंगा मैया के संगम स्नान का था, जिसे उन्होंने 22 फरवरी को शूट किया था और अगले दिन यानी रविवार को अपलोड किया।
वीडियो के अपलोड होते ही उनका इंस्टाग्राम 30,000 फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर गया, जबकि शुरुआत में उनके 5000 फॉलोअर्स भी नहीं थे। इस वायरल वीडियो ने न सिर्फ उनकी पहचान बनाई बल्कि उनके परिवार और समाज के नजरिए को भी बदलकर रख दिया।
कैसे बना वीडियो, क्या है पूरी कहानी?
शिल्पा चौहान का विवाह 2010 में कृष्णकांत चौहान से हुआ था। उनके तीन बच्चे हैं— आदित्य, आयुष और सोनाक्षी। शिल्पा के मुताबिक, 22 फरवरी की सुबह जब उनके पति कृष्णकांत चौहान का फोन आया तो उन्होंने उनसे गंगा स्नान का अनुरोध किया। उस समय शिल्पा के भाई मोहन चौहान (मामा का लड़का) भी मौजूद थे। फोन पर कृष्णकांत चौहान ने कहा कि वह मोबाइल के माध्यम से गंगा स्नान करना चाहते हैं।
शिल्पा ने मोबाइल कैमरे के जरिए उनका लाइव स्नान करवाया और फिर खुद भी संगम में डुबकी लगाई। यह पूरा वाकया वीडियो में कैद हो गया। अगले दिन, जब उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाला, तो यह इतनी तेजी से वायरल हुआ कि उनके फॉलोअर्स हजारों से सीधे 30,000 तक पहुंच गए।
परिवार और समाज का बदला नजरिया:-
शिल्पा बताती हैं कि इस वीडियो के वायरल होने से पहले तक उन्हें घर और समाज से काफी ताने सुनने पड़ते थे। उनकी सास और परिवार के अन्य लोग उनके सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के खिलाफ थे। अक्सर उन्हें यह सुनने को मिलता था कि—
“नाच-गाने से कोई वायरल होता है क्या?”
“इंस्टाग्राम पर लाखों लोग वीडियो बनाते हैं, हर किसी को पॉपुलैरिटी तो नहीं मिलती!”
लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ और लोग उन्हें सराहने लगे, तो उनके परिवार और ससुराल वालों का भी नजरिया बदलने लगा। अब वे कहने लगे कि—
“शिल्पा, तुम कुछ कर सकती हो!”
पति और दोस्तों का समर्थन बना ताकत :-
शिल्पा बताती हैं कि मुश्किल समय में उनके पति कृष्णकांत चौहान ने हमेशा उनका साथ दिया। इसके अलावा उनकी खास सहेली काव्य यादव और भाभी सुनीता ने भी उनका समर्थन किया। पहले जो लोग उन्हें रोकते-टोकते थे, अब वही लोग उन्हें आगे बढ़ने की सलाह दे रहे हैं।
खेसारीलाल और मनीषा सिंह की फैन हैं शिल्पा :-
डांस और एक्टिंग में रुचि रखने वाली शिल्पा भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और डांसर मनीषा सिंह की बहुत बड़ी फैन हैं। वह चाहती हैं कि गंगा मैया के आशीर्वाद से उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़े और उनकी सोशल मीडिया अर्निंग भी अच्छी हो, जिससे वे अपने परिवार का अच्छे से पालन-पोषण कर सकें।
अब क्या है शिल्पा का सपना?
शिल्पा का मानना है कि हर इंसान में कोई न कोई टैलेंट होता है, बस जरूरत होती है मौके और मेहनत की। वह चाहती हैं कि उनकी पहचान मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए और बड़े स्तर पर बने।
गंगा स्नान का यह वीडियो उनके लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है। वह उम्मीद कर रही हैं कि आगे भी उन्हें ऐसे ही प्यार और समर्थन मिलता रहेगा और वे अपने टैलेंट से दुनिया को दिखा पाएंगी कि वह भी कुछ कर सकती हैं।