Monday, October 27, 2025
10 C
London

गरीब परिवार से निकलकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं मालती सिंह, तीन राज्यों में तेजी से बढ़ रही लोकप्रियता

व्यारा (गुजरात)।
सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने वाली मालती सिंह इन दिनों तेजी से पॉपुलर हो रही हैं। मध्य प्रदेश के लालपुर, कटनी की रहने वाली मालती ने यह साबित कर दिया कि कम संसाधनों के बावजूद भी सोशल मीडिया पर पहचान बनाई जा सकती है। उनके वीडियो गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में खूब वायरल हो रहे हैं और लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।

कैसे मिली सोशल मीडिया पर पहचान?

मालती सिंह के पति जयवीर सिंह उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के रहने वाले हैं और फिलहाल गुजरात के व्यारा में मजदूरी करते हैं। दोनों का एक छोटा बच्चा भी है। मार्च 2025 में इंस्टाग्राम (@jaybeer449) पर वीडियो डालने की शुरुआत करने के बाद, उनके कंटेंट को काफी सराहा जाने लगा।

शुरुआत में वे अपने फैक्ट्री के काम, पारिवारिक जीवन और 90 के दशक के गानों पर वीडियो बनाते थे। धीरे-धीरे लोगों को उनका साधारण लेकिन दिल छू लेने वाला कंटेंट पसंद आने लगा और उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई। फिलहाल मालती सिंह के इंस्टाग्राम पर 3000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

गरीब परिवार से आने के बावजूद सोशल मीडिया पर मिली पहचान

मालती और जयवीर का सफर आसान नहीं रहा। एक छोटे और साधारण परिवार से आने के बावजूद, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बनाई। न तो महंगे कैमरे थे, न ही एडिटिंग टूल्स, लेकिन उनकी सादगी और सच्चाई ने लोगों का दिल जीत लिया।

अब यूट्यूब और फेसबुक पर भी शुरुआत

इंस्टाग्राम पर सफलता के बाद अब वे यूट्यूब और फेसबुक पर भी कंटेंट डालना शुरू कर रहे हैं। गुजरात, मध्य प्रदेश और यूपी में उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। खासकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लोग उनके वीडियो से कनेक्ट कर पा रहे हैं।

प्रेरणा बनीं मालती सिंह

मालती सिंह की यह यात्रा उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। उनका कहना है कि अगर इंसान के अंदर जुनून और मेहनत करने की लगन हो, तो कोई भी सफलता को रोक नहीं सकता।

अब देखना यह होगा कि यूट्यूब और फेसबुक पर उनकी जर्नी कितनी आगे बढ़ती है, लेकिन फिलहाल, गुजरात, एमपी और यूपी में लोग उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं।

Hot this week

नहर में मिला बबीना निवासी इलेक्ट्रिशियन का शव, पहचान होते ही मचा कोहराम

चकरपुर नहर पुल के नीचे मिला शव, पैर फिसलने...

बबीना का कारगिल पार्क फिर से खिला, छावनी परिषद ने लौटाई रौनक

बबीना (झांसी)। बबीना का एकमात्र कारगिल पार्क, जो छावनी...

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

Topics

बबीना का कारगिल पार्क फिर से खिला, छावनी परिषद ने लौटाई रौनक

बबीना (झांसी)। बबीना का एकमात्र कारगिल पार्क, जो छावनी...

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img