नई दिल्ली (सागरपुर): राजधानी दिल्ली के सागरपुर इलाके में एक महिला अपने 5 साल के बेटे के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। यह मामला 21 फरवरी 2025 का है, जब महिला बिना किसी को बताए अपने बच्चे के साथ घर से निकल गई और अब तक वापस नहीं लौटी है। परिजन उसकी तलाश में परेशान हैं।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लापता महिला का नाम सीमा (उम्र 26 वर्ष) है, जो हाउस नंबर 6, गली नंबर 2, सीतापुरी पार्ट 1, सागरपुर की रहने वाली है। उनके पति तबरेज खान, जो कि इसी पते पर रहते हैं, ने 26 फरवरी 2025 को सागरपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
तबरेज खान ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी 21 फरवरी को शाम करीब 5 बजे बिना कुछ बताए अपने 5 वर्षीय बेटे अयान खान के साथ घर से निकल गई थी। तब से लेकर अब तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है।
लापता महिला का हुलिया
शिकायत के अनुसार, लापता महिला की मानसिक स्थिति सामान्य है। उनका हुलिया इस प्रकार बताया गया है:
लंबाई: 5 फीट 4 इंच
रंग: गोरा
शरीर का गठन: मध्यम
चेहरा: गोल
कपड़े: सफेद रंग का लोवर, टी-शर्ट और पैरों में चप्पल
परिजनों ने की तलाश
तबरेज खान ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर रिश्तेदारों, दोस्तों और आस-पड़ोस में काफी तलाश की, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने शुरू की जांच
सागरपुर थाना पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने शिकायतकर्ता को रिपोर्ट की कॉपी सौंपते हुए मामले की जांच का आश्वासन दिया है। मामले की जांच का जिम्मा एसआई नरेंद्र (3685/D) को सौंपा गया है, जो मामले में उचित कार्रवाई करेंगे।
परिवार का भावुक अपील
लापता महिला के पति तबरेज खान ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को उनकी पत्नी या बेटे के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और बच्चे का सुरक्षित घर लौटना उनके परिवार के लिए बेहद जरूरी है।
पुलिस का निवेदन
पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को भी सीमा या उनके बेटे अयान खान के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे तुरंत सागरपुर थाने में संपर्क करें।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट
#लापता_महिला #बच्चा_लापता #दिल्ली_सागरपुर #सीतापुरी_गुमशुदगी #पुलिस_जांच
#MissingWoman #MissingChild #DelhiSagarpur #SitapuriMissingCase #PoliceInvestigation




