होली जुलूस पर पथराव, बोतल बम से हमले के बाद आग ही आग; गिरिडीह में कैसे फैली हिंसाझारखंड के गिरिडीह में होली जुलूस पर पथराव के बाद हिंसा का मामला सामने आया है। इस घटना में कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। कई लोगों के घायल होने की भी सूचना सामने आई है।देश में कोई त्योहार हो और वो शांतिपूर्वक बीत जाए, अब ऐसा कम ही देखने को मिलता है। शुक्रवार को होली के अवसर पर झारखंड के गिरिडीह में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। शुक्रवार को होली के दिन गिरिडीह के घोड़थम्बा में हिंसा फैल गई । इस हिंसा में पत्थरबाजी के साथ आगजनी भी देखने को मिली है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि आखिर घोड़थम्बा में अचानक हिंसा कैसे फैल गई।दरअसल शुक्रवार को होली का दिन था। इस दौरान लोग होली का जुलूस लेकर सड़क पर चल रहे थे। इस दौरान जुलूस पर अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। लोगों ने बताया कि जुलूस पर बोतल बम से भी हमला किया गया। हमले के बाद दोनों तरफ से हिंसा शुरू हो गई और असामाजिक तत्वों ने इलाके को हिंसाग्रस्त कर दिया। कुछ ही देर में इलाके में आग ही आग दिख रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, उपद्रवियों ने घोड़थम्बा बाजार की 8 दुकानों में आग लगा दी, जिससे वो जलकर खाक हो गईं। इसके अलावा उपद्रवियों ने 10 बाइक, 2 कार और एक ऑटो को आग के हवाले कर दिया। ये सभी गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
हिंसा के बाद गिरिडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्ब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर अभी नहीं की जा रही है। शनिवार सुबह पुलिस प्रशासन के अफसर वहां डटे हुए हैं। इसमें खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद भी मौजूद हैं। वहीं लोगों की माने तो अभी भी वहां साम्प्रदायिक माहौल खराब है। माहौल शांत कराने में घोड्थम्बा, धनवार, परसन, हीरोडीह सहित कई थाना और जिला की पुलिस घटना स्थल पर डटी हुई है। बहरहाल, पुलिस बल की भारी तैनाती के बाद दोनों समुदायों के बीच का तनाव पर नियंत्रण है। घोड़थम्बा बाजार को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। हर चौक चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात
हैं।
ई खबर के लिए सकेन्द्र बैठा की रिपोर्ट l




