नवादा, बिहार — जसपुर अंबेडकर नगर के निवासी रविंद्र द्वारा अपनी पत्नी के रहते हुए दूसरी महिला को घर लाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर समाजिक मुद्दों को लेकर सक्रिय इनफ्लुएंसर कंचन की मौसी नीला हैं, जिनके साथ यह अन्याय हुआ है।
जानकारी के अनुसार, रविंद्र की शादी 12 साल पहले नीला के साथ हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं, जिनमें एक 7 साल का और दूसरा 5 साल का है। रविंद्र रोज़गार के लिए लुधियाना में रहते थे, जहां उनकी नजदीकियां एक अन्य महिला से बढ़ गईं।
बताया जा रहा है कि वह महिला पहले से शादीशुदा थी और तीन बच्चों की मां थी। वह अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर एक बच्चे के साथ रविंद्र के साथ रहने लगी। इसके बाद रविंद्र उसे लेकर अपने गांव जयपुर अंबेडकर नगर, जिला नवादा स्थित घर आ पहुंचा।
रविंद्र के माता-पिता और भाई ने इस मामले में रविंद्र का समर्थन करते हुए कहा है कि अब जब वह महिला घर आ चुकी है तो उसे ही साथ रखा जाएगा। इसके साथ ही रविंद्र और नीला के बच्चों को संपत्ति में हिस्सा न देने की धमकी भी दी जा रही है।
नीला का हाल ही में एक चिकित्सीय ऑपरेशन हुआ था, जिसके चलते वह पति के साथ नहीं रह पा रही थीं। इसी दौरान रविंद्र ने लुधियाना में दूसरी महिला के साथ संबंध बना लिए।
इस मामले पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कंचन ने खुलकर आवाज़ उठाई है। कंचन, जो अक्सर अपने वीडियो में परिवारों को जोड़ने और टूटते रिश्तों को संभालने का संदेश देती हैं, अब खुद अपने परिवार के संकट का सामना कर रही हैं। उन्होंने इस घटना पर कड़ी नाराज़गी जताई और प्रशासन से न्याय की मांग की है।
थाने में शिकायत दर्ज
इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा जैतपुर अंबेडकर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस सामाजिक अन्याय पर क्या कार्रवाई करता है।
एक विवाहित व्यक्ति द्वारा दूसरी महिला को घर लाना सामाजिक और कानूनी दृष्टिकोण से अनुचित है। समाज में इस तरह की घटनाएं न केवल परिवारों को बिखेरती हैं बल्कि बच्चों के भविष्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती हैं।
कंचन की अपील है कि उनके परिवार के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में किसी अन्य महिला को इस तरह की परिस्थिति का सामना न करना पड़े।
(आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें ई खबर मीडिया)




