पंचकूला, 17 मार्च: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से अपील की है कि वे समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देशानुसार, जिले में हर कार्यदिवस सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है, ताकि जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके।
आज आयोजित समाधान शिविर में मोरनी की सरपंच सुषमा रानी व ग्रामीणों ने भूमि कटाव रोकने के लिए डंगे लगाने की मांग रखी। इस पर उपायुक्त ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला वन अधिकारी को स्थल का मुआयना कर शीघ्र रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर: मोरनी में डंगे लगाने की मांग पर संज्ञान, उपायुक्त ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
जनता को चक्कर न लगाने पड़े – उपायुक्त
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने 8 लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस, सिंचाई, जनस्वास्थ्य, नगर निगम पंचकूला व कालका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट





