खंडवा जिले के खालवा तहसील के ग्राम जमुनिया सरसरी में रहने वाले दिनेश पवार पर रविवार को जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान उनकी मां धापू बाई भी घायल हो गईं। दिनेश पवार ने बताया कि गणेश राठौड़ नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में गाली-गलौज की, जिसका वीडियो बनाने पर उसने मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस ने आरोपी को छोड़ा, फिर दोबारा हमला
दिनेश पवार ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी गणेश राठौड़ को शाम 4 बजे गिरफ्तार किया, लेकिन कुछ घंटों बाद यह कहकर छोड़ दिया कि किसी एक्सीडेंट केस की इमरजेंसी आ गई थी। आरोपी के छूटने के बाद वह फिर शराब पीकर आया और घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगा, साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
समझौता कराने आए लोगों ने किया हमला
मंगलवार को सुबह चार लोग दिनेश पवार के घर समझौता कराने के बहाने पहुंचे, लेकिन विवाद बढ़ गया। इसी दौरान धन सिंह नामक व्यक्ति ने उनकी मां धापू बाई पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने रोशनी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई और मेडिकल करवाया।
“गरीब होने के कारण नहीं मिल रहा न्याय”
दिनेश पवार का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही। वे तीन बार थाने के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला। उन्होंने मीडिया के जरिए शासन-प्रशासन से अपील की है कि उन्हें और उनकी मां को न्याय दिलाया जाए।
दिनेश ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अनूप राठौड़ ने हमें धमकी दी के पुलिस मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में उनके या उनकी मां के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके जिम्मेदार आरोपी गणेश राठौड़, अनूप और अन्य हमलावर होंगे।
पीड़ित की मांग
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो।
पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करे।
दोषियों को सख्त सजा मिले।




