जींद। थाना सदर क्षेत्र के गांव अमरहेड़ी में एक घर से अज्ञात चोर नकदी और सोने के गहने चोरी कर फरार हो गया। पीड़ित सुनील कुमार पुत्र प्रताप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 16 मार्च को अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था। जब 17 मार्च को वापस लौटा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी चेक करने पर उसमें रखे 35,000 रुपये नकद और सोने की तबीजी गायब मिली।
पीड़ित ने बताया कि गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में एक अज्ञात व्यक्ति बाइक पर आते हुए और घर में घुसते हुए दिखाई दे रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सदर पुलिस ने धारा 305/331(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
थाने से फरार हुआ चोर, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
जींद। अमरहेड़ी गांव में 16 मार्च को हुए चोरी के मामले में पुलिस ने 18 मार्च की सुबह चोर को पकड़ लिया था, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि थाने में पूछताछ के दौरान ही चोर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। जब पीड़ित सुनील कुमार और उनके परिवार ने थाना सदर जाकर मामले की जानकारी ली, तो पुलिस ने बताया कि चोर थाने से भाग निकला है।
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है और मांग की है कि जल्द से जल्द चोर को फिर से गिरफ्तार किया जाए। साथ ही, चोरी हुए 35,000 रुपये नकद और सोने की तबीजी परिवार को लौटाई जाए।
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भी पुलिस प्रशासन को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने सही तरीके से कार्रवाई की होती तो चोर भागने में सफल नहीं होता। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक आरोपी को दोबारा पकड़ पाती है और पीड़ित परिवार को उनका सामान वापस मिलता है या नहीं।




