मोरनी, 20 मार्च: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरनी में आज वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुनील दहिया ने की, जिसमें रविदास डेंटल मैकेनिक ने लोगों को दांतों की सही देखभाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दांतों की सफाई सही तरीके से कैसे करनी चाहिए, ब्रश करने का सही तरीका क्या है, और यदि दांतों से खून आना या कोई अन्य समस्या हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए।
इस अवसर पर एएनएम पूनम सूद, संदीप कुमार, स्टाफ नर्स शिवानी, ऑफिसर नाजिम, जीत सिंह, लालचंद और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट





