बहराइच। थाना मटेरा क्षेत्र की रहने वाली कमलेश पत्नी स्वर्गीय संतराम ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रार्थना पत्र भेजकर थानाध्यक्ष मटेरा मदनलाल गौतम और हल्का नंबर 2 के सिपाही अखिलेश उपाध्याय पर मारपीट और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता कमलेश ने बताया कि उनके पुत्र गोलू के खिलाफ दर्ज मुकदमे (अ०स० 0060/2025, धारा 131, 137(2), 352, 351(2), व 5/8 बीएनएस) के चलते उन्हें जबरन थाने बुलाकर एक कमरे में ले जाया गया। वहां थानाध्यक्ष मदनलाल ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों और थप्पड़ों से बेरहमी से पीटा। कमलेश का कहना है कि उनके शरीर पर चोट के निशान अभी भी मौजूद हैं।
जेल भेजने और जान से मारने की धमकी
कमलेश का आरोप है कि थानाध्यक्ष मदनलाल गौतम ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि अगर उन्होंने किसी अधिकारी से शिकायत की तो उन्हें और उनके बेटे को जेल भेज दिया जाएगा। इसके अलावा, थाने में तैनात सिपाही अखिलेश उपाध्याय और मदनलाल गौतम ने 10,000 रुपये की अवैध वसूली भी की।
मीडिया के माध्यम से लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उच्च स्तरीय जांच और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उन्होंने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
कमलेश ने कहा कि अगर भविष्य में उनके या उनके परिवार को कोई नुकसान पहुंचता है, तो इसके लिए थानाध्यक्ष मदनलाल गौतम और सिपाही अखिलेश उपाध्याय पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।




