समस्तीपुर: विभूतिपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर बम्बैया गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने पड़ोसियों पर न केवल मारपीट करने, बल्कि उसके घर में आग लगाने और परिवार को जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता सोनम देवी, पत्नी मिद्दू चौधरी ने बताया कि 20 मार्च 2025 को जब वह अपने घर पर थीं, तभी पड़ोसी संजीत नारायण चौधरी उर्फ मुन्ना अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ उनके घर में घुस आया और बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।
बेरहम पड़ोसी का कहर, महिला को जबरन घर से भगाने की साजिश
पीड़िता के अनुसार, आरोपी संजीत नारायण चौधरी ने उसे धमकी दी कि “तुम्हें इस गांव में रहने नहीं देंगे, या तो खुद भाग जाओ या फिर तुम्हें जान से मरवा देंगे।” इस धमकी के बाद आरोपियों ने सोनम देवी के घर में आग लगा दी, जिससे उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया।
आग लगाकर की लूटपाट, परिवार दहशत में
सोनम देवी ने बताया कि न सिर्फ उनके घर को जलाया गया, बल्कि घर में रखा कीमती सामान भी लूट लिया गया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसे फिर से बेरहमी से पीटा गया और धमकी दी गई कि यदि पुलिस में शिकायत की, तो पूरे परिवार को मार दिया जाएगा।
मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोई पीड़िता, न्याय की गुहार
मीडिया से बात करते हुए पीड़िता सोनम देवी रो पड़ीं। उन्होंने कहा, “मेरे साथ जो हुआ, वह किसी और के साथ न हो। मैं सरकार और प्रशासन से हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि मुझे और मेरे परिवार को न्याय और सुरक्षा दी जाए। अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो मेरी जान को खतरा है।”

पुलिस जांच में जुटी, लेकिन न्याय कब?
घटना की सूचना मिलते ही विभूतिपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक न्याय अधूरा है। गांव के लोगों ने भी प्रशासन से अपील की है कि सोनम देवी और उनके परिवार को तत्काल सुरक्षा दी जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।




