मोरनी हिल्स, 24 मार्च 2025 लंबे समय से अधूरे पड़े समलोठा मंदिर रोड के रिकारपेटिंग कार्य को आखिरकार फिर से शुरू कर दिया गया है। मोरनी युवा संगठन और स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद PWD विभाग ने इस पर संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया।
युवा संगठन की सख्त निगरानी
मोरनी युवा संगठन के प्रधान मोहित परमार ने बताया कि उन्होंने PWD के जूनियर इंजीनियर (J.E) नरेश कुमार से मुलाकात कर निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग उठाई थी। अधिकारी ने आश्वासन दिया कि नवरात्रों से पहले कार्य पूरा किया जाएगा और इस बार उच्च गुणवत्ता की सामग्री का ही उपयोग होगा।
PWD ने फिर शुरू किया निर्माण कार्य, मोरनी युवा संगठन की पैनी नजर
“अधिकारी एसी में, लोग सड़क पर” – युवा संगठन की दो टूक
समलोठा मंदिर रोड की दुर्दशा को देखते हुए मोरनी युवा संगठन के सदस्य अब खुद निगरानी कर रहे हैं। मोहित परमार ने कहा, “अधिकारी एसी कमरों में बैठकर फैसले लेते हैं, लेकिन सड़क की हालत देखने कोई नहीं आता।” उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार घटिया निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कड़ी चेतावनी – गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं
पहले भी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायतें मिली थीं, जिसे देखते हुए संगठन के योगेश ठाकुर, संदीप शर्मा, अमित शर्मा, नरेंद्र राणा, करण परमार, बलविंदर राणा सहित अन्य सदस्य लगातार मौके पर मौजूद रहेंगे और गुणवत्ता की जांच करेंगे।
मोहित परमार ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर निर्माण कार्य में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाई गई तो इसे उजागर किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा।”
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट