बाराबंकी। ग्राम जीवल, थाना टिकेट नगर में नाली निर्माण न होने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में गंदे पानी की निकासी न होने से सड़कों पर जलभराव बना रहता है, जिससे ग्रामीणों, खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
फिसलकर गिर रहे लोग, स्कूली बच्चों को खतरा
गांव के निवासी चंदन ने मीडिया को बताया कि हाल ही में कपिल वर्मा के रिश्तेदार गांव आए थे और जलभराव के कारण फिसलकर गिर गए। इसी तरह स्कूली बच्चों के गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे उनके अभिभावक चिंतित हैं।
दिसंबर में हुआ था सर्वे, लेकिन नाली निर्माण नहीं हुआ
ग्रामीणों के अनुसार, दिसंबर 2024 में अधिकारी गांव में आए थे और नाली निर्माण का सर्वे किया था। तब उन्होंने 2025 की शुरुआत तक काम पूरा कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन मार्च बीत गया, अप्रैल आ गया, फिर भी कोई कार्य नहीं हुआ।
गांव में जलभराव की समस्या बनी रहती है, जिससे गांव की गलियां गंदगी और कीचड़ से भरी रहती हैं।
प्रधान चेतराम कनौजिया पर भेदभाव का आरोप
गांव के लोगों ने प्रधान चेतराम कनौजिया, जो कि सीकरी गांव के रहने वाले हैं, पर आरोप लगाया कि वे केवल अपने पसंदीदा इलाकों में ही सफाई करवाते हैं।
सफाईकर्मी केवल उन्हीं जगहों पर सफाई करते हैं, जहां प्रधान का सीधा प्रभाव है।
जब ग्रामीण शिकायत करते हैं, तभी अन्य इलाकों में सफाई करवाई जाती है।
प्रधान के गांव में नियमित सफाई होती है, लेकिन जीवल गांव की स्थिति दयनीय बनी हुई है।
ग्रामीणों की मांग – जल्द बने नाली, हो नियमित सफाई
गांव के लोगों ने प्रशासन से नाली निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने और सफाई व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन इस समस्या पर ध्यान देगा या ग्रामीणों को और इंतजार करना पड़ेगा? यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
बाराबंकी से ईखबर मीडिया के लिए स्थानीय संवाददाता की रिपोर्ट