मुंबई: यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले सुरेश कुमार सरोज ने मुंबई में काम करने के बदले अपनी मजदूरी न मिलने का आरोप लगाया है। सुरेश का कहना है कि उन्होंने मुंबई के प्रभादेवी इलाके में मंगेश सेठ के होटल में ढाई महीने तक मेहनत की, लेकिन अब जब वह अपनी मेहनत की कमाई मांग रहे हैं, तो उन्हें धमकाया जा रहा है।
सुरेश कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन ₹700 की मजदूरी पर होटल में काम कर रहे थे, लेकिन अब तक उन्हें उनकी पूरी तनख्वाह नहीं दी गई है। उनका आरोप है कि जब भी वह अपने पैसे मांगते हैं, तो होटल मालिक मंगेश सेठ गाली-गलौज करता है और धमकी देता है कि वह उन्हें चोरी के झूठे केस में फंसा देगा।
बीमार बच्चे और आर्थिक तंगी में फंसा परिवार
सुरेश कुमार ने बताया कि उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो बीमार हैं, और उन्हें दवाइयों की सख्त जरूरत है। साथ ही, वे पहले से ही कर्ज में डूबे हुए हैं। ऐसे में उनकी मेहनत की कमाई न मिलना उनके लिए भारी संकट का कारण बन गया है।
प्रशासन और पुलिस से मदद की अपील
सुरेश कुमार ने मुंबई पुलिस और लेबर डिपार्टमेंट से अपील की है कि उनके हक के पैसे उन्हें दिलाए जाएं। उन्होंने कहा कि होटल मालिक न सिर्फ उनकी मजदूरी रोक रहा है, बल्कि खुलेआम धमकी भी दे रहा है कि कोई भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
एक और मजदूर का बकाया वेतन
सुरेश कुमार के साथ काम करने वाले आलोक मिश्रा, जो होटल में हेल्पर का काम करते थे और ₹500 की दैनिक मजदूरी पर कार्यरत थे, उन्हें भी उनका मेहनताना नहीं दिया गया है। दोनों मजदूर अब दर-दर भटकने को मजबूर हैं और जल्द से जल्द अपने पैसे पाकर अपने घर लौटना चाहते हैं।
मीडिया और प्रशासन से न्याय की गुहार
सुरेश कुमार ने वीडियो के जरिए भी अपनी परेशानी को सामने रखा है और मीडिया से गुहार लगाई है कि उनकी आवाज़ को उठाया जाए। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी मजदूरी दिलाई जाए।
मामला बढ़ने पर हो सकती है कार्रवाई
अगर सुरेश कुमार और आलोक मिश्रा की शिकायत पर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह मामला और गंभीर हो सकता है। प्रशासन और पुलिस से इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की जा रही है, ताकि कोई भी मजदूर अपनी मेहनत की कमाई से वंचित न रहे।
मुंबई से विशेष संवाददाता की रिपोर्ट।