फुगाना (उत्तर प्रदेश):- पुश्तैनी संपत्ति की वसीयत को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद ने तनाव का रूप ले लिया है। आरोप है कि पुलिस द्वारा समय रहते कार्रवाई न करने के कारण हालात बिगड़ते चले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 4 मार्च को राहुल और उसकी मां कुसुम ने प्रार्थी लोकेन्द्र के मकान नंबर 54 पर लगे बिजली मीटर व सीढ़ियों को तोड़ दिया और घर में रखा सामान भी चुरा लिया। इस घटना के बाद प्रार्थी ने उसी दिन थाना फुगाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
6 मार्च 7 मार्च और 9 मार्च को भी लोकेन्द्र ने बार-बार थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने की मांग की, परंतु उसे नजरअंदाज किया गया। आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते 10 मार्च को राहुल पुत्र हरेन्द्र, रामपाल पुत्र ईश्वर और तेजपाल (पुत्र रगबीरा) ने मिलकर प्रार्थी के मकान का मुख्य गेट तोड़ दिया और उसके आगे दीवार खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया।
इस संबंध में उपनिरीक्षक राकेश द्वारा की गई जांच में उक्त घटनाओं को नजरअंदाज किया गया और उच्च अधिकारियों के समक्ष गलत आख्या पेश कर उन्हें गुमराह किया गया। प्रार्थी का आरोप है कि दोषियों को बचाने की कोशिश करते हुए उसे ही परेशान किया जा रहा है।
गौरतलब है कि जिस वसीयत को लेकर विवाद है, वह पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है। प्रार्थी ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच किसी अन्य थाने से कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रार्थी द्वारा अपनी बातों की पुष्टि हेतु दस्तावेज भी संलग्न किए गए हैं।