आज महाराणा सांगा जो कि भारत की शूरवीर योद्धा रहे हैं जिनकी युद्ध की कथाएं सारे संसार में चर्चित है जिनके शरीर पर 80 गाव खाकर भी मुगलों से 100 युद्ध लड़े और 100 के 100 युद्ध जीते जिसके ऊपर समाजवादी पार्टी का एक दो कौड़ी का सांसद रामजीलाल सुमन भारत की सदन में यह कहता है की रामजीलाल सुमन बाबर की औलाद है और हम सब हिंदू गद्दार महाराणा सांगा की औलाद है इसके उपलब्ध में हम सभी हिंदू भाइयों ने बबीना नगर में एकजुट होकर रामजीलाल सुमन का बहिष्कार किया वह पुतला जलाया और रामजीलाल सुमन को यह चेतावनी दी के सारे हिंदू समाज से सारे भारतवर्ष से नाक रगड़कर माफी मांगे इसके उपलक्ष्य में करणी सेवा के जिला अध्यक्ष चली राजा बदनपुर रोहित राजा घिसौली विपिन ठाकुर बबीना हेमंत साहू, मनोज साहू ,ठेकेदार ,सोनू सिकरवार, विजय साहू पलविंदर नंद जी विनोद पंडा जी कृष्ण प्रताप सिंह परमार पवन राजा घिसौली धीरज ठाकुर 2 का सनी ठाकुर सप्रू ठाकुर दीपू ठाकुर एवं समस्त समाज के लोग ने आकर अपने देश का मान बढ़ाया व देश के दुश्मनों का पुतला जलाकर सहयोग किया
ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट