मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के थाना थेमी तहसील गोटेगांव:- क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने 7 वर्षीय मासूम बेटे को घर में अकेला छोड़कर रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई। यह घटना 30 मार्च 2025 की शाम करीब 6 बजे की है। लापता महिला की पहचान राधा देवी के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है।
राधा देवी के पति चंद्रभान, जो कि पेशे से एक मिस्त्री मजदूर हैं, घटना के समय काम पर गए हुए थे। जब वह शाम को घर लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी घर पर नहीं है और उनका इकलौता बेटा घर में अकेला है। चंद्रभान ने बताया कि राधा देवी बिना किसी को कुछ बताए अचानक घर से चली गईं और जाते वक्त वे लगभग 70 हजार रुपये कीमत के जेवर भी साथ लेकर गई हैं।
चंद्रभान ने बताया कि उनकी पत्नी ने न तो उन्हें, न ही परिवार के किसी अन्य सदस्य को अपनी किसी योजना या समस्या की जानकारी दी थी। इस अचानक हुई घटना से वे बेहद परेशान हैं और लगातार अपनी पत्नी की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में अमेठी थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
चंद्रभान का कहना है कि उन्हें इस घटना को लेकर गंभीर शक है। वे चाहते हैं कि उनकी पत्नी को जल्द से जल्द ढूंढा जाए, क्योंकि घर में एक मासूम बच्चा है, जो लगातार मां को खोज रहा है और मानसिक रूप से बेहद व्यथित है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी है। आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और महिला की तलाश के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। हालांकि, अब तक राधा देवी का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, परिवार में किसी प्रकार का विवाद सामने नहीं आया था, जिससे यह मामला और भी रहस्यमयी बनता जा रहा है।
अब देखना होगा कि पुलिस की जांच इस महिला की गुमशुदगी की गुत्थी कब तक सुलझा पाती है।