Saturday, April 19, 2025
10.4 C
London

रामनवमी पर यावल में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था में शांतिपूर्ण आयोजन

यावल (जलगांव):
रामनवमी के पावन अवसर पर यावल शहर में भगवान श्रीराम की प्रतिमा का पूजन कर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह आयोजन राष्ट्रीय हिंदू सेना यावल की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें हिंदू समाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुई। इस दौरान धार्मिक गीत-संगीत, भजन और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुनों से माहौल राममय हो गया।

रामनवमी के इस प्रमुख आयोजन पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ा बंदोबस्त किया गया था। उपविभागीय अधिकारी कृष्णकांत पिंगळे (DYSP फैजपूर), यावल पुलिस निरीक्षक प्रदीप ठाकुर, पीएसआई श्री वाघमोडे, स्थानिक गुन्हे शाखा जलगांव के किरण धनगर और प्रमोद लांडे वंजारी, पीएसआई असलम खान, एएसआई विजय पाचपोळे, सहाय्यक हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र पवार, कॉन्स्टेबल न्याजुद्दीन तडवी और पुलिस स्टाफ ने सुरक्षा व्यवस्था को संभाला।

इस मौके पर किसी भी प्रकार की अनुचित घटना नहीं हुई और संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

उत्सव में युवा नेता धनंजय दादा चौधरी और डॉ. कुंदन फेगडे की उपस्थिति भी विशेष रही। आयोजन को सफल बनाने में राष्ट्रीय हिंदू सेना यावल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यगणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस अवसर पर राहुल कोळी, धनराज कोळी, उज्वल कांडे, प्रति ताई पाठक, पियुष भोईटे, हर्षवर्धन भोईटे, कमलेश शिर्के, और हेमंत बडगुजर सहित कई कार्यकर्ताओं ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई।

हिंदू समाज की एकता और धार्मिक आस्था को प्रदर्शित करता यह आयोजन यावल शहर के लिए गौरव का विषय रहा।

ई खबर मीडिया के लिए जलगांव प्रतिनिधि बशिर परमान तडवी की रिपोर्ट

Hot this week

युवा नेताओं को विधानसभा चुनाव में अवसर प्रदान करने हेतु निवेदन

सेवा में, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार, नई...

Topics

युवा नेताओं को विधानसभा चुनाव में अवसर प्रदान करने हेतु निवेदन

सेवा में, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार, नई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img