Thursday, August 7, 2025
23.5 C
London

प्रेम में मिला धोखा: पहले लड़का थे, अब लड़की बनकर अकेलेपन और दर्द से जूझ रहे प्रदुम सोनकर

 आजमगढ़/मऊ:
प्रदुम सोनकर, जो पहले एक लड़के के रूप में मऊ जिले के रसूलपुर, सूरजपुरा गाँव में अपने परिवार के साथ एक सामान्य जीवन जीते थे, आज एक गहरे मानसिक और भावनात्मक संकट से जूझ रहे हैं। उनका आरोप है कि एक युवक ने प्रेम का झांसा देकर उनका जीवन बर्बाद कर दिया।

प्रदुम बताते हैं कि वह युवक लगातार उन्हें ऑपरेशन करवाकर जेंडर बदलवाने के लिए मजबूर करता रहा। पहले प्रदुम ने मना किया, लेकिन उसने पैसे भेजकर दबाव बनाया और कहा, “हम पैसा दे रहे हैं, तुम बस ऑपरेशन कराओ।” प्रेम और भरोसे में प्रदुम ने हर बात मान ली – डांस छोड़ दिया, अपने परिवार, गुरु, दोस्त और यहाँ तक कि पहचान भी छोड़ दी।

प्रेम में मिला धोखा: पहले लड़का थे, अब लड़की बनकर अकेलेपन और दर्द से जूझ रहे प्रदुम सोनकर
जिंदगी बर्बाद कर दी उस इंसान ने, अब जीने का कोई सहारा नहीं बचा”

बाद में पता चला कि वह युवक पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। यह जानकर प्रदुम के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। उनका कहना है, “हमने अपनी पूरी ज़िंदगी उसी के नाम कर दी, हर बात मानी, लेकिन अब वो हमें बीच रास्ते में छोड़ गया है।”

इस ट्रांसजेंडर पहचान के चलते उनके मामा ने भी उन्हें घर से निकाल दिया। अब प्रदुम आजमगढ़ जिले के लाटघाट, मोचीपुर में किराए के कमरे में अकेले रह रहे हैं और जिंदगी से हार मान चुके हैं। उनका कहना है, “अब तो मन करता है आत्महत्या कर लें।”

प्रदुम ने मीडिया के माध्यम से समाज और प्रशासन से अपील की है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए और उस युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो जिसने उनके साथ धोखा किया।

नाम: प्रदुम सोनकर (वर्तमान नाम: रागिनी सोनकर)
पिता का नाम: बेचन सोनकर
स्थायी पता: ग्राम माहुबारी, पोस्ट रसूलपुर, जिला मऊ, उत्तर प्रदेश – 276306
वर्तमान पता: लाटघाट, मोचीपुर, जिला आजमगढ़

Hot this week

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का...

तीन बच्चों की मां छोड़ गई घर, मायके जाकर रचाई दूसरी शादी! पीलीभीत के सुमेरलाल ने लगाई न्याय की गुहार

पीलीभीत (उत्तरप्रदेश)। एक टूटते हुए परिवार की वेदना, तीन मासूम...

Topics

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का...

बारिस के लिए सर्गमोली देवी की उपासना:

एंकर----- आदिवासी बाहुल्य कालाहाण्डी जिले के कोकसरा ब्लाक के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img