बबीना (झाँसी): बबीना क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 26 (NH-26) इन दिनों तालाब का रूप ले चुका है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग (PWD) की लापरवाही के चलते यह मुख्य मार्ग अब दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है।
प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन इस सड़क से गुजरते हैं, और खराब स्थिति के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क किनारे नालियां ना होने के कारण घरों का पानी सड़क और गड्ढों में भर जाता है, जिससे गड्ढे दिखाई नहीं देते और वाहन फिसलकर पलटने की घटनाएं बढ़ गई हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। क्षेत्रीय निवासियों और राहगीरों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश है।
जनता का कहना है कि अगर समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
इस स्थिति ने न केवल जनता की जान को खतरे में डाला है, बल्कि सरकार की छवि पर भी बट्टा लगाया है। अब देखना होगा कि प्रशासन कब जागता है और इस गंभीर समस्या का समाधान करता है।