Friday, August 1, 2025
13.3 C
London

खाटू श्याम जी में बनेगा भव्य भगवान जगन्नाथ मंदिर, भूमि पूजन हुआ सम्पन्न

श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर के मुख्य पुजारी श्री भवानी प्रसाद दास महापात्र द्वारा किया गया भूमि पूजन

सीकर, अप्रैल, 2025: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित पावन तीर्थस्थल खाटू श्याम जी के निकट जलुंद मगनपुरा क्षेत्र में श्री श्याम टाउनशिप में भगवान जगन्नाथ के भव्य मंदिर के निर्माण की विधिवत शुरुआत हो चुकी है। मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन किया गया, जो कि ओडिशा के ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर के मुख्य पुजारी श्री भवानी प्रसाद दास महापात्र द्वारा मंत्रोच्चार और वेद विधियों के साथ सम्पन्न कराया गया।

यह मंदिर ओमश्री रियल टेक ग्रुप द्वारा विकसित की जा रही श्री श्याम टाउनशिप के मुख्य स्थलमें बनेगा। यह टाउनशिप एक आधुनिक आध्यात्मिक और आवासीय केंद्र के रूप में तैयार की जा रही है, जो खाटू श्याम जी जैसे उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल से बेहद निकट है। परियोजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं, संतों, साधकों और परिवारों के लिए एक ऐसा स्थान तैयार करना है जहाँ आस्था, शांति और संस्कृति का संगम हो।

मंदिर निर्माण हेतु भूमि का उदारतापूर्वक दान ओमश्री रियल टेक ग्रुप के संस्थापक श्री प्रवीण कुमार भाटी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल भवन निर्माण नहीं, बल्कि एक ऐसी आध्यात्मिक धरोहर की रचना है जो आने वाली पीढ़ियों को सेवा, भक्ति और एकता के मार्ग पर ले जाए। यह मंदिर क्षेत्र में सांस्कृतिक जागरूकता और आध्यात्मिक प्रेरणा का केंद्र बनेगा।”

भूमि पूजन के अवसर पर श्री भवानी प्रसाद दास महापात्र ने कहा, “पुरी और खाटू दो प्रमुख तीर्थ हैं और यह मंदिर उन दोनों के बीच भक्ति का सेतु बनेगा। यह केवल एक निर्माण नहीं, बल्कि श्रद्धा, अनुशासन और ईश्वर से जुड़ाव की यात्रा है।”

इस शुभ अवसर पर सुश्री ममता भाटी, ओमश्री रियल टेक ग्रुप के सह-संस्थापक, श्री मोहित मित्तल, सीईओ, और सुश्री श्वेता मित्तल, सीओओ, मोरेस भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल को पूर्ण समर्थन प्रदान किया।

यह मंदिर खाटू श्याम जी क्षेत्र की आध्यात्मिक गरिमा को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा और भारत की धार्मिक विरासत में एक नया अध्याय जोड़ेगा।

Hot this week

सीतापुर में आवास योजना पर संग्राम: शिकायत करने पर युवक से मारपीट, जांच में उलझा मामला

सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुआ बाजार...

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...

Topics

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img